सोनिया गांधी से प्रदेश अध्यक्ष की उपचुनाव पर चर्चा

पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा ने गुरुवार को नयी दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की.लाकात के दौरान उन्होंने राज्य में आगामी विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा उपचुनाव को लेकर अद्यतन राजनीतिक स्थिति से उन्हें अवगत कराया. साथ ही बिहार में वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2019 7:38 AM
पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा ने गुरुवार को नयी दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की.लाकात के दौरान उन्होंने राज्य में आगामी विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा उपचुनाव को लेकर अद्यतन राजनीतिक स्थिति से उन्हें अवगत कराया. साथ ही बिहार में वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी जानकारी दी.
मीडिया विभाग के अध्यक्ष एचके वर्मा ने बताया कि मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश कांग्रेस द्वारा राज्य में संगठन में गतिशीलता लाने एवं इसे मजबूत करने के लिए तैयार किये गये कार्यक्रमों से भी अवगत कराया. राज्य में नीतीश सरकार के कार्यकाल में गिरती विधि व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की.
राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद डाॅ मदन मोहन झा बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल एवं प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर की एक बैठक अखिल भारतीय कांगरेस कमेटी के माहासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल के साथ हुई. इस बैठक में बिहार की वर्तमान राजनीति पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में यह तय किया गया कि संगठन को मजबूत करने के लिए राज्यव्यापी कार्ययोजना बनायी जाये, जिससे संगठन भी मजबूत हो और चुनावी राजनीति में भी सफलता मिले.
सोमवार को बिहार आयेंगे शक्ति सिंह गोहिल
पटना : बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल अगले सप्ताह पटना आयेंगे. यहां आने के साथ विधानसभा उप चुनाव, लोकसभा उपचुनाव सहित 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा होगी. इसके साथ ही संगठन को मजबूत बनाने के लिए वह कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेंगे. गोहिल ने बताया कि सोमवार को बिहार आने की उनकी संभावना है. पटना पहुंचने के बाद वह राज्य की वर्तमान स्थितियों की समीक्षा करेंगे. हर स्तर पर पार्टी नेताओं के साथ बातचीत करेंगे.
इसके आधार पर कांग्रेस के कार्यक्रम निर्धारित किये जायेंगे. पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए जिला और प्रखंड स्तर तक संपर्क अभियान चलाया जायेगा. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पराजय को लेकर भी समीक्षा की जायेगी. पार्टी से युवाओं को जोड़ने के लिए भी काम किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version