बीबीए के छात्र को मारी गोली
पटना: फुलवारीशरीफ के बॉली मुहल्ले में अपराधियों ने मौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय में बीबीए के पास आउट छात्र मिस्बाक (गुलिस्तां मुहल्ला) को गोली मार दी. अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब मिस्बाक बॉली मुहल्ले में ही ईद मना कर अपने गुलिस्तां मुहल्ला स्थित आवास पैदल लौट रहा था. उसे […]
पटना: फुलवारीशरीफ के बॉली मुहल्ले में अपराधियों ने मौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय में बीबीए के पास आउट छात्र मिस्बाक (गुलिस्तां मुहल्ला) को गोली मार दी. अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब मिस्बाक बॉली मुहल्ले में ही ईद मना कर अपने गुलिस्तां मुहल्ला स्थित आवास पैदल लौट रहा था. उसे नाइन एम एम पिस्टल से सामने से चार गोलियां मारी गयीं, जो उसके पैर में लगी हैं.
एक पैर में तीन व एक पैर में एक गोली लगी है. जानकारी मिलने पर पिता अहमद समी व अन्य घटनास्थल पर पहुंचे और पीएमसीएच लाया. हालांकि, उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है. मिस्बाक के पिता अहमद समी की दरियापुर में मुरगे की दुकान है. पिता अहमद समी ने बॉली मुहल्ले के मेहर आलम उर्फ विक्कू, राजा, मोनू व खुशनुद हाशमी को नामजद बनाया है. पिता ने बताया कि विक्कू के भाई की दो साल पहले हत्या हुई थी.
उन लोगों ने मिस्बाक पर शक जाहिर किया था, जबकि वह इस घटना में शामिल नहीं था. इसलिए उसने बदला लेने की नीयत से घटना को अंजाम दिया. बताया कि सभी जमीन के धंधे से जुड़े हैं. विक्कू पहले भी जेल जा चुका है. मिस्बाक ने हाल में ही बीबीए के अंतिम वर्ष की परीक्षा दी थी और उसका नतीजा भी आ चुका है.