पटना: पटना के न्यू बाइपास व रामकृष्णानगर, मसौढ़ी और वैशाली के लालगंज में दूसरे की जमीन को अपनी बता कर कई लोगों से करीब तीन करोड़ लेकर फरार होनेवाले जालसाज दिलीप कुमार व भोला साह को जक्कनपुर पुलिस ने रूपसपुर के ललिता अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया.
ये लोग मूल रूप से परसा बाजार (कुरथौल) के रहनेवाले हैं. ललिता अपार्टमेंट में एक फ्लैट किराये पर लेकर छुप कर रह रहे थे. दोनों सगे भाई हैं. इनके खिलाफ पुरंदरपुर के सनोज कुमार ने जक्कनपुर थाने में लिखित शिकायत की थी.
सनोज ने अपनी शिकायत में कहा था कि दोनों ने न्यू बाइपास पर एक जमीन को दिखाया, जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ थी. नौ लाख रुपये लेने के बाद जमीन का एग्रीमेंट कर दिया. बाद में पता चला कि वह जमीन किसी दूसरे की है. उसे जब खोजने का प्रयास किया, तो उसके दिये गये तमाम मोबाइल नंबर बंद थे. किसी तरह से सनोज ने उन दोनों को पकड़ा, तो उन लोगों ने नौ लाख का चेक काट कर दे दिया, लेकिन वह बाउंस कर गया. इसके बाद सनोज ने 24 जून को मामला दर्ज कराया. ये जालसाज इतने शातिर थे कि पुलिस व लोगों से बचने के लिए एक माह में 29 सिम बदल दिये. जालसाजी करने के बाद ये लोग अपना सिम बदल देते थे.
कई लोगों को बनाया शिकार
इनके पकड़े जाने की सूचना मिलने पर कई पीड़ित जक्कनपुर थाने पहुंचे. एजी कॉलोनी के राजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों ने लालगंज में एक जमीन दिखायी और 30 लाख लेकर एग्रीमेंट कर दिया. बाद में वह जमीन दूसरे की निकली. इसी प्रकार इन लोगों ने कई लोगों से ठगी की. अभी तक यह जानकारी मिली है कि इन दोनों ने जहानाबाद के एक व्यक्ति से 26 लाख, कंकड़बाग की एक महिला से साढ़े छह लाख, पत्रकार नगर के एक व्यक्ति से 20 लाख की ठगी की है. सभी को इसने दूसरे की जमीन दिखा कर एग्रीमेंट बनाया था. एक अनुमान के तहत अब तक ये लोग तीन करोड़ रुपये ठग चुके हैं. इनके खिलाफ परसा बाजार, रूपसपुर व दानापुर थानों में भी जालसाजी के मामले दर्ज हैं.