13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : नौचंदी की मजलिस में सीनाजनी व तकरीर

पटना सिटी : हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 अंसारों की शहादत में वाले शोक माह मुहर्रम गुरुवार को चमडोरिया स्थित दरगाह- ए- बाबुल हवायेज हजरत अब्बास चमडोरिया इमामबाड़ा में नौचंदी की मजलिस का आयोजन किया गया. इसमें शामिल होने के लिए लखनऊ से आये मौलाना बाकर मशअरी ने तकरीर करते हुए कहा कि मुहर्रम […]

पटना सिटी : हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 अंसारों की शहादत में वाले शोक माह मुहर्रम गुरुवार को चमडोरिया स्थित दरगाह- ए- बाबुल हवायेज हजरत अब्बास चमडोरिया इमामबाड़ा में नौचंदी की मजलिस का आयोजन किया गया. इसमें शामिल होने के लिए लखनऊ से आये मौलाना बाकर मशअरी ने तकरीर करते हुए कहा कि मुहर्रम ऐसी शहादत की दास्तां है, जिसमें सच के लिए कुर्बान होने का जज्बा था. मौलाना ने कहा कि ताकत होते हुए भी इंसानियत के लिए अपने आपको बलिदान देने का सबक हजरत अब्बास ने सिखाया है. भूखे को भोजन कराना, जरूरतमंद को मदद करना भी शामिल है.
पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन ने कर्बला की जंग में मानवता व इंसानियत की रक्षा का बीड़ा उठाते हुए मानवीय मूल्यों, उसूलों व सिद्धांतों की राह में कुर्बान हो जाने का फैसला किया, लेकिन जुल्म के आगे नहीं झुके. मजलिस में दस्त-ए-सज्जादिया व दूसरे अंजुमन के लोगों ने नौहाखानी की. इस मौके पर इमामबाड़ा के सचिव शाह जाैहर इमाम जाैनी,सैयद सरवर अली, तनवीरुल हसन तन्नू, डॉ सिकंदर अली खां आदि उपस्थित थे.
सचिव ने बताया कि छठे मुहर्रम पर शुक्रवार को नौजर कटरा से अलम का जुलूस निकाला जायेगा. सातवीं से दसवीं मुहर्रम तक अलम व ताबूत के साथ जंजीरी मातम का जुलूस अलम के साथ निकाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें