पटना : सीटू , किसान सभा, खेतियर मजदूर यूनियन की ओर से किसान मजदूरों की पांच सितंबर, 2018 को हुई दिल्ली रैली की याद में गुरुवार को पटना में प्रतिरोध मार्च निकाला गया. कारगिल चौक से निकला मार्च सभा में तब्दील हो गया. सीटू के राज्य अध्यक्ष दीपक भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र में दोबारा आयी भाजपा और आरएसएस की सरकार ने देश की मेहनतकश अवाम , किसान और मजदूरों के समक्ष कठिन चुनौती खड़ी कर दी है.
उन्होेंने कहा कि अर्थव्यवस्था को संकट में डाल तमाम क्षेत्रों में आम जनता को भारी मुसीबत में डाल दिया गया है. जिसके कारण लाखों की नौकरियां दैनिक आधार पर खत्म हो रही है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान भारत का धोखा देकर, इसे विदेशी दवा कंपनियों एवं बीमा कंपनी के हाथों लूट की खुली छूट देने का काम किया है.
नयी शिक्षा नीति लाकर देश के छात्रों का भविष्य को अंधकार के गर्तमें धकेल दिया है. असहमति के स्वर को समाप्त करने के लिए अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रीवेंशन एक्ट कानून में संशोधन कर तानाशाही का पुख्ता इंतजाम पर देश में प्रजातंत्र को समाप्त करने का कार्य किया जा रहा है. सभा को देवाशीष राय, मंजुल दास, देवेंद्र चौरसिया, सुरेंद्र कुमार, रास बिहारी सिंह, सोने लाल, मनोज कुमार चंद्रवंशी आदि ने संबोधित किया.