पटना : रेस्टोरेंट में घुस कर संचालक व कर्मियों को धमकाया
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के कृष्णा अपार्टमेंट के समीप की गली में स्थित एक रेस्टोरेंट में कुछ युवकों ने घुस कर हंगामा किया और संचालक व कर्मियों को धमकी दी. इतना ही नहीं रंगदारी भी मांगी है. युवकों की करतूत रेस्टोरेंट के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में कैद हो गयी है. श्रीकृष्णापुरी […]
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के कृष्णा अपार्टमेंट के समीप की गली में स्थित एक रेस्टोरेंट में कुछ युवकों ने घुस कर हंगामा किया और संचालक व कर्मियों को धमकी दी. इतना ही नहीं रंगदारी भी मांगी है. युवकों की करतूत रेस्टोरेंट के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में कैद हो गयी है.
श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार का कहना है कि इस संबंध में किसी ने उन लोगों से संपर्क नहीं किया है. लिखित शिकायत भी नहीं मिली है.इधर, कंकड़बाग मेन रोड में युवकों के दो गुटों ने गुरुवार की देर शाम मारपीट की. हालांकि घटना की जानकारी पुलिस को नहीं मिली और न ही किसी ने लिखित शिकायत की. युवकों के दो गुटों ने बुधवार को भी मारपीट की थी.