पटना : वाहन चोरी करने वाले गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार
पटना : पटना शहर में वाहनों की चोरी व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने गिरोह के सरगना समेत छह अपराधियों को कोतवाली थाने के किदवईपुरी व भोजपुर में छापेमारी कर पकड़ लिया. इन लोगों के पास से एक देशी पिस्तौल, तीन चाकू, चार चारपहिया वाहन, एक स्कूटी, […]
पटना : पटना शहर में वाहनों की चोरी व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने गिरोह के सरगना समेत छह अपराधियों को कोतवाली थाने के किदवईपुरी व भोजपुर में छापेमारी कर पकड़ लिया.
इन लोगों के पास से एक देशी पिस्तौल, तीन चाकू, चार चारपहिया वाहन, एक स्कूटी, तीन नंबर प्लेट, गाड़ी का लॉक खोलने वाला पार्टस, तीन मंदिर की दान पेटी बरामद किया गया है. पकड़े गये अपराधियों में वीरेंद्र कुमार (फुलवारीशरीफ), मो इशा(अनिसाबाद, गर्दनीबाग), अंकुर राज (पुनाइचक), कृष्णा कुमार (भोजपुर), झल्लू शर्मा (भोजपुर)व दीपू साहनी (करबिगहिया) शामिल है. हालांकि सुनील शर्मा (हवाइअड्डा) व दीपक कुमार (राजीव नगर) फिलहाल फरार होने में सफल रहा. इसमें कृष्णा व झल्लू शर्मा गिरोह के सरगना है. मो इशा व दीपू गाड़ी चलाते हैं और चोरी या लूट के वाहनों को भोजपुर तक पहुंचाने का काम गिरोह के लिए करते थे.
जबकि वीरेंद्र का काम हथियार के बल पर गाड़ी को लूटने का था. बताया जाता है कि गिरोह वाहनों को पहले भोजपुर ले जाते थे और फिर यूपी में सक्रिय वाहन चोरों को काफी कम कीमत में दे देते थे. यूपी का गिरोह उन वाहनों को खपा देता था. इस गिरोह ने एक आइजी स्तर के अधिकारी की भी गाड़ी चोरी की थी.
सिटी एसपी मध्य विनय कुमार तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चार सितंबर की रात साढ़े 12 बजे गुप्त सूचना मिली की किदवईपुरी के नजदीक अपराधकर्मी जुटे हुए है और लूटपाट कर रहे हैं.
इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की तो सूचना सही मिली और पुलिस को देख कर भागने लगे. तीन युवक एक स्कूटी पर सवार थे और हड़ताली मोड़ पर डिवाइडर से टकरा कर गिर गये. इसके बाद पुलिस ने वीरेंद्र कुमार, ईशा व अंकुर राज को पकड़ लिया. पूछताछ में अपने अन्य साथी दीपू सहनी,सुनिल शर्मा , झल्लू शर्मा व दीपक के नामों की जानकारी दी. पुलिस ने दीपू के साथ ही कृष्णा व झल्लू को पकड़ लिया. पूछताछ के क्रम में इन लोगों ने पटना जिले में दर्जनों वाहन चोरी, लूट, मंदिर की दानपेटी की चोरी के संबंध में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. इन लोगों के पास से पांच वाहन बरामद किये गये हैं.