पटना : भ्रष्टाचार के आरोप में भागलपुर के एडीजे विनय कुमार मिश्रा निलंबित
पटना : पटना हाइकोर्ट प्रशासन ने भ्रष्टाचार के आरोप में भागलपुर के अपर जिला सत्र न्यायाधीश विनय कुमार मिश्र को निलंबित कर दिया है. कहा जाता है कि किसी ने एडीजे के खिलाफ हाइकोर्ट प्रशासन से शिकायत की थी. भागलपुर सिविल कोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज जस्टिस संजय कुमार ने शिकायत को काफी गंभीरता से लिया […]
पटना : पटना हाइकोर्ट प्रशासन ने भ्रष्टाचार के आरोप में भागलपुर के अपर जिला सत्र न्यायाधीश विनय कुमार मिश्र को निलंबित कर दिया है. कहा जाता है कि किसी ने एडीजे के खिलाफ हाइकोर्ट प्रशासन से शिकायत की थी.
भागलपुर सिविल कोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज जस्टिस संजय कुमार ने शिकायत को काफी गंभीरता से लिया था. एडीजे विनय कुमार मिश्रा को लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह किसी से लेन-देन की बात करते हुए देखे गये थे.
यह मामला पटना हाइकोर्ट की स्टैंडिंग कमेटी के पास आया. कमेटी ने प्रथमदृष्टया उन्हें दोषी माना. हाइकोर्ट रजिस्ट्रार जेनरल बीबी पाठक ने उनके निलंबन का आदेश जारी करते हुए स्पष्टीकरण भी मांगा है.
अपने बॉडीगार्ड को पीटने वाले कटिहार के जिला जज का तबादला
पटना : पटना हाइकोर्ट प्रशासन ने अपने बॉडीगार्ड को पीटने वाले कटिहार के जिला जज प्रदीप कुमार मलिक को वहां से हटा दिया है. उनका तबादला पटना हाइकोर्ट में ऑफिसर ऑन स्पेशल डयूटी के पद पर करते हुए उन्हें तुरंत योगदान देने को कहा गया है. हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जेनरल बीबी पाठक ने शुक्रवार को यह आदेश भी जारी किया. हाइकोर्ट प्रशासन ने दो टूक कहा कि इस तरह का आचरण बर्दास्त नहीं किया जायेगा.