पटना : होटल में एक कमरे को बना दिया गया था बार ग्राहकों की डिमांड पर परोसी जाती थी शराब
पटना : शहर के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया स्थित एक होटल में पुलिस की छापेमारी में 250 बोतल शराब बरामद की गयी है. होटल बिहार नाम से संचालित इस होटल में कई नामी कंपनियों की शराब परोसी गयी थी. गुप्त सूचना के आधार हुई छापेमारी में होटल के संचालक अरुण शाह और उसके सहयोगी […]
पटना : शहर के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया स्थित एक होटल में पुलिस की छापेमारी में 250 बोतल शराब बरामद की गयी है. होटल बिहार नाम से संचालित इस होटल में कई नामी कंपनियों की शराब परोसी गयी थी.
गुप्त सूचना के आधार हुई छापेमारी में होटल के संचालक अरुण शाह और उसके सहयोगी संतोष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मुख्य संचालक करबिगहिया निवासी मोनू मौके से फरार हो गया. वहीं, पकड़े गये दोनों शख्स सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं और यहां पिछले कई साल से होटल संचालित कर रहे हैं. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.
होटल में बना रखा था अलग से बार : होटल बिहार में एक अलग कमरा बनाया गया था, जहां सिर्फ भारी मात्रा में शराब के स्टॉक रखे जाते थे.
यहां पर होटल के ही एक कर्मी की ड्यूटी लगती थी. डिमांड करने वाले ग्राहकों को गुप्त तरीके से सेकेंड फ्लोर में ले जाया जाता था और वहां जो ग्राहक डिमांड करता था उसके अनुसार शराब परोसी जाती थी. खास बात तो यह है कि जिस कमरे में छापेमारी हुई वहां से सिग्नेचर से लेकर इंपीरियल ब्लू आदि कई तरह की शराब ग्राहकों को परोसी जाती थी. पुलिस ने सेकेंड फ्लोर समेत पूरा होटल को सील कर दिया है.
जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि मुख्य संचालक मोनू मौके से फरार हो गया है. करबिगहिया उसके आवास पर पुलिस ने छापेमारी की. मोनू कहां फरार है, उसकी जानकारी लगभग पुलिस को मिल गयी है. उन्होंने बताया कि पटना जंक्शन व मीठापुर बस स्टैंड से आने-जाने वाले यात्रीयहां अपना ठिकाना बना लिये थे. पकड़े गये आरोपित अरुण शाह ने बताया कि ट्रेन के माध्यम से वह यूपी से शराब लाते थे. आरोपितों को जेल भेज बरामद शराब जब्त कर लिये गये हैं.