डीटीओ लाइव : लाइसेंस बनवाने के लिए पहुंच रहे लोग, कह रहे- सर प्राण निकल जायेगा, जल्दी-जल्दी कीजिए, घंटों से लाइन में हैं
बिस्कोमान स्थित जिला परिवहन कार्यालय में लाइसेंस बनवाने के लिए लोग सुबह आठ बजे से ही पहुंच जा रहे हैं पटना : सर प्राण निकल जायेगा, जल्दी- जल्दी कीजिये. घंटों से खड़ा हूं लाइन में. यह गुहार है ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों का. इसमें स्कूली छात्रा और कामकाजी महिलाएं भी शामिल हैं. जहां ये […]
बिस्कोमान स्थित जिला परिवहन कार्यालय में लाइसेंस बनवाने के लिए लोग सुबह आठ बजे से ही पहुंच जा रहे हैं
पटना : सर प्राण निकल जायेगा, जल्दी- जल्दी कीजिये. घंटों से खड़ा हूं लाइन में. यह गुहार है ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों का. इसमें स्कूली छात्रा और कामकाजी महिलाएं भी शामिल हैं. जहां ये लोग लाइन में खड़े वहां लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी.
इस कमरा में तो पंखा लगा है लेकिन लोगों की संख्या देखते हुए नकाफी है. लोग पसीने से लथपथ थे. आलम यह है कि पिछले कुछ दिनों से बिस्कोमान में स्थित जिला परिवहन कार्यालय में लाइसेंस बनवाने के लिए लोग सुबह आठ बजे से पहुंच जा रहे हैं. दिनभर में लगभग 500 से लेकर 700 लोग पहुंच रहे. लेकिन आधे से अधिक निराश लौट रहे हैं.
चार काउंटर पर लाइसेंस बनवाने से संबंधित कार्य हो रहा है. महिलाओं के लिए काउंटर बना है, लेकिन उस पर पुरुषों का कब्जा है. कई लोग गरमी से परेशान हो बीच-बीच में निकलने के लिए लाइन में खड़े आगे और पीछे के लोगों से आरजू करते देखे गये. कई लोग तो विरोध भी करते देखे गये.
कर्मचारी भी अचानक बढ़ी भीड़ के कारण हैं परेशान, कई बार लिंक भी हो रहा फेल
लिंक फेल होने पर लोग हल्ला मचाने से चूक नहीं रहे
लंबी लाइन के कारण छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी आ रहे हैं. अभिभावक कर्मचारियों से जल्द से जल्द काम करने की आरजू कर रहे है. लेकिन कर्मचारी भी अचानक बढ़ी भीड़ के कारण परेशान है. लंच करने का भी मौका नहीं मिल पा रहा है. किसी तरह लंच कर पा रहे है. इस बीच कई बार लिंक फेल भी हो जा रहा था. लिंक फेल होने पर लोग हल्ला मचाने से चूक नहीं रहे थे.
दलाल की पूछ बढ़ी
परिवहन विभाग की सख्ती के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले लोग दलाल को खोज रहे हैं. दलाल लोगों से घिरा है. वह लाइसेंस बनाने के लिए 5500 रुपये लगेगा और डेढ़ माह के बाद लाइसेंस आपके घर पहुंच जायेगा.
बनाना है तो जल्द बोलिये. वक्त नहीं है. वही दूसरा दलाल ने कहा कि आइये बैठिये. बाइक और कार का लाइसेंस बनवाने में आपको फायदा होगा. अगर केवल बाइक का लाइसेंस बनवायेंगे तो 4500 रुपये लगेगा. बनवाना होगा तो बता दीजियेगा.हम यहीं मिल जायेंगे.
जिम्मेदार नागरिक होने के नाते ड्राइविंग लाइसेंस लेना अनिवार्य है. तीन-चार दिन पहले ध्यान नहीं रहने के कारण लाइसेंस की वैधता खत्म हो गयी है. इसलिए आज मुझे इस भीड़ से शामिल होना पड़ रहा है. 200 से अधिक लोग लाइन में खड़े थे. अगर जल्द लाइसेंस नहीं बना तो चालान कट जायेगा.
डॉ सुमन, फुलवारीशरीफ
पहले ड्राइविंग लाइसेंस को महत्व नहीं देता था, अब तक बिना लाइसेंस के बाइक चला रहा हूं. लेकिन जिस तरह से वाहनों की जांच हर प्रमुख चौक-चौराहे पर चल रही है. उसे देखते हुए लगता है कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में ही भलाई है. भीड़ को देख कुछ समझ में नहीं आ रहा है. पिछले तीन घंटे से लाइन में खड़ा हूं.
राहुल कुमार, छात्र, डाकबंगला
लोग बोले
नया परिवहन एक्ट लागू होने की जानकारी पहले से नहीं थी, नहीं तो पहले ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लेता. पिछले तीन दिन से परिवहन कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूं. अब केवल फोटो खिंचवा कर पैसा जमा करना है. लेकिन इतनी लंबी लाइन है कि तीन घंटे बाद भी नंबर नहीं आया है.
वजीर आलम, छात्र, रूपसपुर
दो-तीन दिनों से लाइसेंस बनवाने के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूं. किसी तरह आज पैसा जमा कर फोटो खिंचवा पायी. महिलाओं के लिए कोई अलग से कोई व्यवस्था नहीं है. छात्राओं को भी सामान्य लाइन में लगकर काम करवाना पड़ रहा है. कोई अधिकारी देखने-सुनने वाला नहीं है.
सोनिया, छात्रा, कंकड़बाग