13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 807 वाहनों से वसूला साढ़े आठ लाख जुर्माना

ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू कराने को लेकर विशेष अभियान शुरू पटना : ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू कराये जाने को लेकर सात दिवसीय विशेष अभियान शुक्रवार से राजधानी में प्रारंभ हो गया. अभियान के पहले दिन यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 807 वाहनों पर कार्रवाई की गयी, जिनसे 08 लाख […]

ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू कराने को लेकर विशेष अभियान शुरू
पटना : ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू कराये जाने को लेकर सात दिवसीय विशेष अभियान शुक्रवार से राजधानी में प्रारंभ हो गया. अभियान के पहले दिन यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 807 वाहनों पर कार्रवाई की गयी, जिनसे 08 लाख 43 हजार 300 रुपये की जुर्माने राशि वसूल की गयी. जुर्माना राशि नहीं अदा करने वाले 65 वाहन जब्त भी किये गये. इसके लिए सुबह से लेकर शाम तक दो एमवीआइ, चार एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर व 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी रही.
खास कर चार मेगा प्वाइंट सगुना मोड़, बिहार म्यूजियम के सामने, कारगिल चौक व भूतनाथ मोड़ के समीप जांच अधिकारियों का जुटान रहा. इसके साथ ही पुनाईचक मोड़, हड़ताली चौक, बोरिंग रोड चौराहा, आयकर गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, पटना जंक्शन, भट्टाचार्या चौक, राजेंद्र नगर पुल के नीचे, मलाही पकड़ी चौक व जेपी सेतु दक्षिणी छोर पर भी गाड़ियां जांची गयी.
आयुक्त ने तीन हजार की पर्ची काट की अभियान की शुरुआत : अभियान की शुरुआत प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने कारगिल चौक से की. उन्होंने बाइक सवार एक युवक की तीन हजार रुपये की पर्ची काटी.
इस युवक के पीछे बैठी महिला ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, जबकि उसके पास संबंधित कागजात भी नहीं थे. इस दौरान पटना डीएम कुमार रवि, ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश, आरटीए सचिव सुशील कुमार व डीटीओ के अलावा संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे. इसके बाद शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच की गयी.
दो मशीनें फेल, तीसरे से कटा चालान : पकड़े गये वाहनों से ऑन स्पॉट फाइन वसूला गया. इसके लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को 50 पीओएस मशीन उपलब्ध करायी गयी हैं. आयुक्त द्वारा चालान काटे जाते वक्त दो पीओएस मशीन फेल कर गयी.
आखिरकार तीसरे मशीन से चालान काटा जा सका. जुर्माने की राशि नहीं जमा करने वाले वाहनों को टोइंग मशीन व क्रेन से उठा कर जब्त करते हुए गांधी मैदान में रखा गया. इस दौरान पुलिस व आम लोगों के बीच काफी बक-झक भी हुई.
पैसा देने को तैयार, फिर भी गाड़ी टांगने का लगाया आरोप
एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि पैसे देने को तैयार होने के बावजूद उनकी गाड़ी को क्रेन से उठा कर गांधी मैदान पहुंचा दिया गया. बाइक की पिछली सीट पर बैठी सवारियों के हेलमेट नहीं पहनने पर अधिक सख्ती देखी गयी. कारगिल चौक पर जांच अभियान की वजह से करीब डेढ़ घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. कुछ लोगों ने अभियान के विरोध में प्रदर्शन व नारेबाजी भी की. जांच अभियान का असर रहा कि प्रदूषण जांच केंद्रों पर भी वाहन चालकों की लंबी कतारें दिखी.
पांच हजार रुपये वसूला जुर्माना
डाकबंगला चौराहा पर एक कार चालक द्वारा जेब्रा कॉसिंग पार किये जाने पर गाड़ी रोक कर करायी गयी जांच के बाद पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. वहीं, कारगिल चौक पर एक बाइक सवार पति ने जांच टीम को देखते हुए पत्नी को दूर उतार दिया. यह देख कर जांच टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार को रोक कर उसका चालान काट दिया.
आॅटो पर ‘ शहरी क्षेत्र के लिए ‘ नहीं लिखा तो दो हजार रुपये का जुर्माना : आयुक्त ने ट्रैफिक एसपी व डीटीओ को निर्देश दिया कि पटना शहरी क्षेत्र में परिचालन करने वाले ऑटो पर चारो तरफ से लाल रंग की 6 इंच चौड़ी पट्टी व उस लाल पट्टी पर ‘ शहरी क्षेत्र के लिए ’ लिखा जाना अनिवार्य किया जाये.
ग्रामीण क्षेत्र के लिए यह पट्टी हरे रंग की होगी. ऐसा नहीं करने वाले ऑटो चालकों से दो हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूल की जायेगी. प्रत्येक ऑटो पर चालक का नाम, मोबाइल नंबर तथा गाड़ी का लाईसेंस नंबर लिखा जाना भी अनिवार्य है.
यह विशेष अभियान ट्रैफिक के नियमों का पालन करने के संबंध में आम जनों के बीच जन- जागरूकता फैलाने का काम करेगा. देश में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण प्रतिदिन हजारों दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें लाखों लोगों की जान जाती है, जबकि कई लोग अपंग तथा लाचार हो जाते हैं. एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड व इमरजेंसी वाहनों को भी आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आम लोगों से अनुरोध है कि वे नियमों का पालन करें तथा अभियान में सहयोग करें.
आनंद किशोर, प्रमंडलीय आयुक्त, पटना.
पटना : बाइक को जलाने का किया प्रयास
पटना : गांधी मैदान थाने के कारगिल चौक पर शुक्रवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इसमें एक युवक ने हेलमेट होने के बावजूद उसे नहीं पहना था और मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने रोक दिया. इसके बाद हेलमेट को लेकर जुर्माना की राशि देने को कहा. लेकिन युवक ने जुर्माना की राशि देने से इन्कार कर दिया.
पुलिस ने जैसे ही बाइक को अपने कब्जे में लेना चाहा तो युवक जमीन पर बैठ गया और उसने पेट्रोल टंकी की पाइप को खींच कर बाइक को जलाने का प्रयास करने लगा. मौके पर मौजूद ट्रैफिक थाना के थानाध्यक्ष अरुण कुमार व अन्य हतप्रभ रह गये और उसे जबरन जमीन से उठाया और खींचते हुए कारगिल चौक के पुलिस पोस्ट पर ले गये. इसके बाद गांधी मैदान पुलिस के हवाले कर दिया.
गांधी मैदान पुलिस ने जांच की परिजनों के काफी आग्रह पर पीआर बांड भरवा कर युवक को छोड़ दिया. युवक बख्तियारपुर का रहने वाला था. इस संबंध में ट्रैफिक थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि युवक ने हेलमेट को हाथ में रखा था और पीछे बैठे अन्य युवक के पास तो हेलमेट भी नहीं था. इसे लेकर उसे जुर्माना भरने को कहा गया. लेकिन उसने जुर्माना देने से इन्कार कर दिया और पेट्रोल टंकी की पाइप को खोल कर आग लगाने का प्रयास करने लगा.
इसके बाद उसे वहां से जबरन हटाया. इसके बाद पीआइआर को जानकारी देकर गांधी मैदान पुलिस को बुलाया गया और उनके हवाले कर दिया गया. ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश ने भी बताया कि उसने पेट्रोल टंकी की पाइप को खोल दिया था और बाइक आग लगाने की धमकी दे रहा था.
लोगों ने समझा कि पुलिस कर रही जोर-जबरदस्ती लेकिन मामला कुछ और निकला
कारगिल चौक पर अचानक हंगामा होने के बाद लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने देखा कि एक पुलिस ऑफिसर एक युवक को खींचते हुए लेकर जा रहा है.
लोग आक्रोशित हो गये. लेकिन जब मामला सामने आया तो कहानी दूसरी निकली. युवक ने पेट्रोल की पाइप खींच दी थी और पुलिस के सामने पेट्रोल िगराकर आग लगाने का प्रयास करने लगा था, जिसका वीडियो वायरल हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें