पटना सिटी : छठे मुहर्रम पर निकाला अलम का जुलूस

पटना सिटी : मुहर्रम की छठी तारीख को शुक्रवार को शिया समुदाय के लोगों ने हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 अंसारों की कर्बला की जंग में हुई शहादत पर मजलिस किया और अलम का जुलूस निकाला. नौजर कटरा इमामबाड़ा में आयोजित कार्यक्रम के संबंध में दरगाह चमडोरिया इमामबाड़ा के सचिव सैयद जाैहर इमाम जाैनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2019 8:41 AM
पटना सिटी : मुहर्रम की छठी तारीख को शुक्रवार को शिया समुदाय के लोगों ने हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 अंसारों की कर्बला की जंग में हुई शहादत पर मजलिस किया और अलम का जुलूस निकाला.
नौजर कटरा इमामबाड़ा में आयोजित कार्यक्रम के संबंध में दरगाह चमडोरिया इमामबाड़ा के सचिव सैयद जाैहर इमाम जाैनी ने बताया कि अलम का जुलूस समीप के क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए मिर्जा विला नौजर कटरा तक आया. जुलूस में शामिल गमजदा लोग नौहाखानी करते व मरसिया पढ़ कर्बला की जंग का शाब्दिक चित्रण करते हुए सीनाजनी कर रहे थे. इधर, मजलिस में दस्ते-ए-सज्जदिया,अंजुमन – ए-अब्बासिया, अंजुमन- ए-पंजेतनी, अंजुमन-ए-हैदरी व अंजुमन – ए-सज्जदिया समेतअन्य अंजुमन शामिल थे, जो नौहाखानी व सीनाजनी की. साथ ही गमजदा महिलाओं की भीड़ भी जुटी थी. जो सीनाजनी कर रही थी. आयोजन में सबरब इमाम, तनवीरूल हसन तन्नू, बबलू आदि उपस्थित थे.
आज बैठेगा सिपहर
सुन्नी समुदाय की ओर से हजरत इमाम हुसैन व अन्य शहादत के नाम पर फातिहा पढ़ते हुए सातवीं मुहर्रम पर शनिवार को सिपहर व ताजियों को बैठाया जायेगा.शहर के विभिन्न इमामबाड़ों पर स्थापित होने वाले सिपहर व ताजियों का पहलाम दसवीं मुहर्रम अर्थात दस सितंबर को करेंगे.

Next Article

Exit mobile version