दानापुर : सेना बहाली के पांचवें दिन 3367 दौड़े, 371 का चयन

दानापुर : बिहार-झारखंड सेना भर्ती मुख्यालय द्वारा सामान्य श्रेणी के पद के लिए खुली भर्ती में पांचवे दिन शुक्रवार को वैशाली व सारण जिले 3367 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया. इनमें से 371 अभ्यर्थियों का चयन हुआ. जानकारी सेना भर्ती अधिकारी कर्नल राजा गोपाल के ने दी. उन्होंने बताया कि वैशाली व सारण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2019 8:46 AM
दानापुर : बिहार-झारखंड सेना भर्ती मुख्यालय द्वारा सामान्य श्रेणी के पद के लिए खुली भर्ती में पांचवे दिन शुक्रवार को वैशाली व सारण जिले 3367 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया. इनमें से 371 अभ्यर्थियों का चयन हुआ. जानकारी सेना भर्ती अधिकारी कर्नल राजा गोपाल के ने दी.
उन्होंने बताया कि वैशाली व सारण के सैनिक सामान्य श्रेणी पद के लिए दौड़ आयोजित की गयी थी. 5,466 अभ्यर्थियों ने निबंधन कराया था. इनमें 3983 अभ्यर्थी दौड़ने पहुंचे. शैक्षणिक प्रमाणपत्र व शारीरिक जांच के बाद 3367 अभ्यर्थियों को सही पाया गया, जो दौड़ में शामिल हुए और 371 युवकों का चयन किया गया.
दौड़ में दो अभ्यर्थी बेहोश
दानापुर. आयुष एवं होमियोपैथिक चिकित्सक के भरोसे सेना बहाली में दौड़ में जख्मी अभ्यर्थियों का उपचार किया जा रहा है.भर्ती के दौरान जख्मी व बीमार पड़ने वाले अभ्यर्थियो के लिए इन दो चिकित्सक के सहारे उपचार किया जाता है. कोई एमबीबीएस चिकित्‍सक को तैनाती नहीं की गयी है. भर्ती में आने वाले अभ्यर्थी को जख्मी होने पर उसे तत्काल उपचार करने के बजय रेफर कर दिया जाता है. शुक्रवार को सेना बहाली दौड़े में यह नजारा दिखाया गया.

Next Article

Exit mobile version