बख्तियारपुर :गोली मार गाड़ी लूटी, पुलिस ने दो को धरा

फ्लावर मिल के मुंशी ड्राइवर के साथ लौट रहे थे घर, हुई घटना ऑपरेशन में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा बख्तियारपुर : रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय के सामने रेल ओवरब्रिज पर अपराधियों ने शुक्रवार को ड्राइवर को दिनदहाड़े गोली मारकर कार व करीब 32 हजार रुपये लूट लिये. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2019 8:49 AM
फ्लावर मिल के मुंशी ड्राइवर के साथ लौट रहे थे घर, हुई घटना
ऑपरेशन में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा
बख्तियारपुर : रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय के सामने रेल ओवरब्रिज पर अपराधियों ने शुक्रवार को ड्राइवर को दिनदहाड़े गोली मारकर कार व करीब 32 हजार रुपये लूट लिये.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को लेकर भाग रहे दो अपराधियों को महज दो घंटे के भीतर पकड़ लिया, पर तीन अपराधी पुलिस को चकमा दे फरार हो गये. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टे भी बरामद किये.
जानकारी के अनुसार दीघा थाने के नासरीगंज स्थित गुप्ता फ्लावर मिल का मुंशी जितेंद्र प्रसाद मारुति कार से ड्राइवर तुरंत लाल दास के साथ बख्तियारपुर से बकाया पैसे की वसूली कर लौट रहे थे.इसी दौरान रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय के सामने रेल ओवरब्रिज के पास अपाची बाइक पर सवार दो युवक आये और गाड़ी के सामने बाइक खड़ी कर दी.
इसी बीच तीन अन्य युवक हाथ में कट्टा लिये पहुंचे और मुंशी तथा ड्राइवर को गाड़ी से उतरने को कहा.मारुति के चालक द्वारा कुछ आनाकानी करते ही एक अपराधी ने उसे गोली मार दी तथा दो अपराधी गाड़ी पर सवार हो गाड़ी को ले भागे.इस बीच सूचना मिलते ही बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने सालिमपुर थाने को सूचित करने के साथ ही अपराधियों का पीछा किया.एक तरफ से बख्तियारपुर पुलिस व दूसरे तरफ से सालिमपुर पुलिस के आने से अपराधी दोनों ओर से घिर गये तथा घबराकर लूटी गयी कार को एक होटल के समीप छोड़ फोरलेन से दक्षिण तेलमर रोड में घुस पैदल ही भागने लगे .
अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की
पुलिस को आते देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की.पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए दो अपराधियों को खदेड़कर दबोच लिया. वहीं, तीन अपराधी पुलिस को चकमा दे भाग निकले.पुलिस ने पकड़े गये अपराधियों के पास से उस पिस्तौल को भी बरामद कर लिया है,जिससे अपराधियों ने मारुति के चालक को गोली मारी थी. पुलिस ने लूटी गयी कार व पैसे बरामद कर लिये है. घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र बख्तियारपुर पहुंच पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ की.ग्रामीण एसपी ने कहा कि आॅपरेशन में शामिल पुलिसकर्मी पुरस्कृत होंगे.

Next Article

Exit mobile version