इसरो के वैज्ञानिकों के प्रयासों की CM नीतीश ने की सराहना, कहा- एकत्र जानकारी से भविष्य में मिलेगी मदद
पटना : ‘चंद्रयान-2′ के लैंडर ‘विक्रम’ का चांद पर उतरते समय चांद की सतह से 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर बीती रात जमीनी स्टेशन से संपर्क टूट जाने से मिशन में रुकावट आने के बावजूद वैज्ञानिकों के उत्साहवर्धन का सिलसिला जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हौसला मजबूत रखने की बात कही है. वहीं, […]
पटना : ‘चंद्रयान-2′ के लैंडर ‘विक्रम’ का चांद पर उतरते समय चांद की सतह से 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर बीती रात जमीनी स्टेशन से संपर्क टूट जाने से मिशन में रुकावट आने के बावजूद वैज्ञानिकों के उत्साहवर्धन का सिलसिला जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हौसला मजबूत रखने की बात कही है.
We are proud of our scientists at ISRO for Chandrayaan-2 mission's significant achievement. Information gathered will help future scientific endeavors.
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 7, 2019
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी हौसले और आत्मविश्वास से भरे वैज्ञानिकों का उत्साहवर्धन किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘हमें चंद्रयान-2 मिशन की महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए इसरो में हमारे वैज्ञानिकों पर गर्व है.’ साथ ही वैज्ञानिकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा है कि ‘एकत्र की गयी जानकारी भविष्य के वैज्ञानिक प्रयासों में मदद करेगी.’