रामविलास पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया ”असली लीडर”, …जानें किसने क्या कहा?

पटना : केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री व लोक जनशक्‍ति पार्टी के अध्‍यक्ष राम विलास पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘असली लीडर’ बताया है. उन्होंने इसरो प्रमुख के सिवन के साथ प्रधानमंत्री के भावुक पल का एक वीडियो क्लिप भी साझा किया है. साथ ही कहा है कि ‘संपर्क टूटा है, हौसला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2019 12:15 PM

पटना : केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री व लोक जनशक्‍ति पार्टी के अध्‍यक्ष राम विलास पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘असली लीडर’ बताया है. उन्होंने इसरो प्रमुख के सिवन के साथ प्रधानमंत्री के भावुक पल का एक वीडियो क्लिप भी साझा किया है. साथ ही कहा है कि ‘संपर्क टूटा है, हौसला नहीं. हमें पूरा विश्वास है कि हम अपना लक्ष्य हासिल करेंगे.’

रामविलास पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘असली लीडर’ बताते हुए कहा है कि ‘असली लीडर वही होता है, जो मुश्किल घड़ी में भी अपनी टीम के साथ मजबूती से खड़ा रहे और उसका हौसला बढ़ाए. देश की 130 करोड़ जनता को गर्व है अपने वैज्ञानिकों पर और पूरा विश्वास है कि आप अपनी मंजिल हासिल करेंगे और पूरी मजबूती से भविष्य के अभियानों को जारी रखेंगे.’ साथ ही कहा कि ‘हमारे वैज्ञानिकों ने आज जो हासिल किया है, वह काफी बड़ी उपलब्धि है. पूरे देश को आप पर गर्व है. जीवन के उतार-चढ़ावों को पीछे छोड़ते हुए हमें आगे बढ़ते रहना है. संपर्क टूटा है, हौसला नहीं. हमें पूरा विश्वास है कि हम अपना लक्ष्य हासिल करेंगे.’


https://twitter.com/HarivanshNSingh/status/1170199017227055104?ref_src=twsrc%5Etfw

Next Article

Exit mobile version