विधायक-सांसद करेंगे पदयात्रा
पटना : बापू जयंती यानी दो अक्तूबर से भाजपा के सांसद व विधायक पदयात्रा आरंभ करेंगे. पदयात्रा के दौरान अनुच्छेद 370 पर आम लोगों से संवाद होगा. पार्टी के सभी विधायक, विधान पार्षद व सांसद 15 दिनों में 150 किमी की पदयात्रा करेंगे. पार्टी ने तय किया है कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि अपने इलाके में एक […]
पटना : बापू जयंती यानी दो अक्तूबर से भाजपा के सांसद व विधायक पदयात्रा आरंभ करेंगे. पदयात्रा के दौरान अनुच्छेद 370 पर आम लोगों से संवाद होगा. पार्टी के सभी विधायक, विधान पार्षद व सांसद 15 दिनों में 150 किमी की पदयात्रा करेंगे. पार्टी ने तय किया है कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि अपने इलाके में एक दिन में दस किमी की पदयात्रा करेंगे.
पार्टी पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से सेवा सप्ताह के रूप में मनायेगी. इस दाैरान पार्टी के निर्णय व काम को जन-जन के बीच रखा जायेगा. शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष सह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसकी रूपरेखा तय की गयी.
जन्मदिन पर मनेगा सेवा सप्ताह
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नित्यानंद राय ने करीब तीन घंटे तक बैठक की. इसमें महात्मा गांधी व पीएम मोदी के जन्मदिन की तैयारियों पर मंथन किया. प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम को लेकर लिये गये निर्णयों के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी. भाजपाई पीएम मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) को सेवा सप्ताह के रूप में मनायेंगे. मौके पर स्वास्थ्य शिविर, जनसेवा वाले कार्यक्रम करेंगे.
इनको मिली जिम्मेदारी सेवा सप्ताह प्रभारी : महामंत्री सुशील चौधरी, प्रमोद चंद्रवंशी, जनजागरण धारा 370 : उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, मंत्री राजेश वर्मा, पदयात्रा : एमएलसी राधामोहन शर्मा, राजेंद्र सिंह.
पार्टी पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से सेवा सप्ताह के रूप में मनायेगी. इस दाैरान पार्टी के निर्णय व काम को जन-जन के बीच रखा जायेगा. शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष सह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसकी रूपरेखा तय की गयी.
जन्मदिन पर मनेगा सेवा सप्ताह
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नित्यानंद राय ने करीब तीन घंटे तक बैठक की. इसमें महात्मा गांधी व पीएम मोदी के जन्मदिन की तैयारियों पर मंथन किया. प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम को लेकर लिये गये निर्णयों के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी. भाजपाई पीएम मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) को सेवा सप्ताह के रूप में मनायेंगे. मौके पर स्वास्थ्य शिविर, जनसेवा वाले कार्यक्रम करेंगे.
इनको मिली जिम्मेदारी सेवा सप्ताह प्रभारी : महामंत्री सुशील चौधरी, प्रमोद चंद्रवंशी, जनजागरण धारा 370 : उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, मंत्री राजेश वर्मा, पदयात्रा : एमएलसी राधामोहन शर्मा, राजेंद्र सिंह.