जंक्शन टिकट काउंटर के पास से दो वर्षीय बच्चा गायब
पटना : पटना जंक्शन पर स्थित टिकट काउंटर परिसर इलाके से पलक झपकते ही दो वर्षीय बच्चा तौसिफ गायब हो गया. घटना के बाद उसके पिता मो तशौव्वर व मां नाजनीन खातून ने पूरे पटना जंक्शन पर बच्चे को खोजा, लेकिन वह नहीं मिला. अंत में परिजनों ने बच्चे की चोरी किये जाने की आशंका […]
पटना : पटना जंक्शन पर स्थित टिकट काउंटर परिसर इलाके से पलक झपकते ही दो वर्षीय बच्चा तौसिफ गायब हो गया. घटना के बाद उसके पिता मो तशौव्वर व मां नाजनीन खातून ने पूरे पटना जंक्शन पर बच्चे को खोजा, लेकिन वह नहीं मिला.
अंत में परिजनों ने बच्चे की चोरी किये जाने की आशंका जताते हुए पटना जीआरपी के साथ ही कोतवाली कोतवाली थाना को जानकारी दी है. इस संबंध में पटना जंक्शन जीआरपी में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी है. मो तशौव्वर फुलवारीशरीफ के रहने वाले हैं और काफी गरीब हैं.
पारसनाथ जाने के लिए आये थे पटना
शनिवार को मो तशौव्वर अपनी पत्नी व दो वर्षीय बच्चे तौसिफ के साथ पटना जंक्शन पर आये थे. उन्हें मुहर्रम को लेकर अपनी बहन के हजारीबाग पारसनाथ जाना था. मो तशौव्वर पटना जंक्शन पर स्थित टिकट काउंटर पर टिकट लेने पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने अपने बच्चे का हाथ छोड़ दिया और पत्नी को कहा कि उसे संभालो. पत्नी ने नहीं सुना और बच्चा अकेला हो गया. इसके बाद मो मनौव्वर ने टिकट लिया और अपने बच्चे को खोजना शुरू किया तो वह वहां नहीं मिला.
इसके बाद उनकी हालत खराब हो गयी और पूरे जंक्शन के एक-एक प्लेटफॉर्म को खंगाल दिया. लेकिन बच्चा नहीं मिला. अंत में उन्होंने जीआरपी पटना जंक्शन को पूरे मामले की जानकारी दी और बच्चे को खोजने की गुहार लगायी. इसके बाद वे अपने परिवार के साथ मदद के लिए कोतवाली थाना पहुंचे थे. जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल था. इधर, पुलिस ने उसकी दी गयी सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.