हर हाल में एकेडमिक कैलेंडर का हो पालन
पटना : राज्यपाल-सह-कुलाधिपति फागू चौहान ने राज्य में उच्च शिक्षा में गुणवत्ता व विकास के लिए हर हाल में एकेडमिक और शैक्षणिक कैलेंडर का पालन होने पर जोर दिया है. उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में नियमित कक्षाएं आयोजित हों और शैक्षणिक गतिविधियां निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुणवत्तापूर्ण तरीके से चले. सभी कुलपति महाविद्यालयों […]
पटना : राज्यपाल-सह-कुलाधिपति फागू चौहान ने राज्य में उच्च शिक्षा में गुणवत्ता व विकास के लिए हर हाल में एकेडमिक और शैक्षणिक कैलेंडर का पालन होने पर जोर दिया है. उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में नियमित कक्षाएं आयोजित हों और शैक्षणिक गतिविधियां निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुणवत्तापूर्ण तरीके से चले. सभी कुलपति महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयीय विभागों पर मॉनीटरिंग की व्यवस्था बहाल रखें.
कुलपति विश्वविद्यालय में रहते हुए शिक्षकों और अन्य शिक्षकेत्तर कर्मियों को भी नियमित रूप से समय पर आने का सिस्टम विकसित करें. वे शनिवार को राजभवन में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता में बोल रहे थे. इसमें मुंगेर विवि, बीआरए बिहार विवि मुजफ्फरपुर और पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया की अकादमिक, शैक्षणिक गतिविधियों और कार्य–प्रगति की समीक्षा की गयी.
राज्यपाल ने कहा कि परीक्षाओं का नियमित और कदाचारमुक्त आयोजन जरूरी है. परीक्षाफल का प्रकाशन करते हुए समय पर ‘दीक्षांत–समारोहों’ के जरिये डिग्री वितरण भी समय पर सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने तीनों कुलपतियों को बैठक में दिये गए निर्देशों का तत्परतापूर्वक पालन करने को कहा.
विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय लोक कला, लोक-संस्कृति और लोकगीतों का अायोजन हो. उन्होंने ‘पेंशन अदालतों’ का नियमित आयोजन कर रिटायरमेंट के लाभ के लंबित मामलों को तेजी से निपटाने और इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया.
राज्यपाल ने कहा कि ‘बायोमैट्रिक अटैंडेंस’ का सख्ती से पालन होना चाहिए. इस दौरान राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, मुंगेर विवि के कुलपति प्रो रंजीत कुमार वर्मा, बीआरए बिहार विवि के प्रभारी कुलपति-सह-प्रतिकुलपति प्रो डॉ आरके मंडल, पूर्णिया विवि के कुलपति प्रो राजेश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
कुलपतियों को राज्यपाल का निर्देश
बैठक में मुंगेर विवि के कुलपति प्रो रंजीत कुमार वर्मा को राज्यपाल फागू चौहान ने सीएफएमएस पर विवि शिक्षकों और कर्मियों के आंकड़े अपलोड करने का निर्देश दिया. उन्हें पुस्तकालय और प्रयोगशालाओं के लिए खर्च राशि का ‘उपयोगिता–प्रमाण पत्र’ भी भेजने को कहा गया.
साथ ही ‘रोस्टर क्लीयर’ कराते हुए ‘गेस्ट फेकेल्टी’ की नियुक्ति करने के लिए भी कहा गया. वर्तमान शिक्षणसत्र का नामांकन पूरा हो जाने के एक महीना बाद ‘छात्रसंघ चुनाव’ कराने का निर्देश दिया.
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के कुलपति को पूर्व लंबित परीक्षाओं को जल्द संपन्न करवा कर जून, 2020 तक शैक्षणिक-सत्र अपडेट करने का सख्त निर्देश दिया गया. साथ ही सभी कांस्टीट्यूट कॉलेजों में ‘स्मार्ट क्लासेज’ शुरू कराने, ‘यूएमआइएस’ का सफल कार्यान्वयन करने, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी में छात्रों का निबंधन करने के भी निर्देश दिये गये.