अब ऑनलाइन मिलेगा वाहनों का मनचाहा नंबर, ऐसे प्राप्त कर सकते हैं पसंदीदा नंबर

पटना : परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि गाड़ियों में अपनी पसंद का नंबर लेने के लिये लोगों को शनिवार से परिवहन कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि विभाग ने ऑनलाइन मनचाहा नंबर देना शुरू कर दिया है. हर व्यक्ति आसानी से घर बैठे ऑनलाइन मनचाहे नंबर की बुकिंग एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2019 7:52 AM

पटना : परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि गाड़ियों में अपनी पसंद का नंबर लेने के लिये लोगों को शनिवार से परिवहन कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि विभाग ने ऑनलाइन मनचाहा नंबर देना शुरू कर दिया है.

हर व्यक्ति आसानी से घर बैठे ऑनलाइन मनचाहे नंबर की बुकिंग एक माह पहले भी करा सकता है. उन्होंने कहा रविवार को राज्य के सभी परिवहन कार्यालयों को खुला रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि नंबर की बुकिंग करा सके.
शुल्क का हुआ निर्धारण : फैंसी नंबर के लिए कुल 646 तरह के नंबर पर 15 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक का शुल्क तय किया गया है. इन 646 नंबरों के अलावा किसी अन्य च्वाइस नंबर को भी प्राप्त कर सकते हैं. निजी वाहन और व्यावसायिक वाहन के लिए बेस रेट की अलग-अलग दर निर्धारित की गयी है. अन्य कई राज्यों में च्वाइस नंबर के लिए 10 से 25 लाख रुपये तक की बोली लग चुकी है.
इ-नीलामी की सुविधा
इ-नीलामी में लगायी गयी बोली की राशि संबंधित जिला परिवहन कार्यालय के बैंक खाते में ऑनलाइन या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से निर्धारित समय सीमा के अंदर जमा करना होगा. अधिक प्रतिभागी होने पर नीलामी प्रक्रिया के क्रम में न्यूनतम निर्धारित राशि से बोली शुरू होगी तथा 1000 के गुणक में ऊंची राशि की बोली लगा सकेंगे.
ऐसे प्राप्त कर सकते हैं पसंदीदा नंबर n मनचाहा या फैंसी नंबर प्राप्त करने के लिए पहले ऑनलाइन निबंधन कराना होगा. n निबंधन के बाद ऑनलाइन इ-नीलामी के माध्यम से च्वाइस नंबर का आवंटन किया जायेगा. n एक से अधिक दावेदार होने पर च्वाइस नंबर के लिए बोली लगेगी.
एक ही नंबर के लिए एक से अधिक दावेदार होने पर च्वाइस नंबर के लिए बोली लगेगी. – सबसे अधिक बोली लगाने वाले को एच-1 घोषित किया जायेगा एवं उन्हें सात दिनों के अंदर लगायी गयी बोली की संपूर्ण राशि जमा करनी होगी.

Next Article

Exit mobile version