फाइनल में रांची का सामना जमशेदपुर से
पटना : डॉन बॉस्को एकेडमी, दीघा में आयोजित सीआइएससीइ क्षेत्रीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट के सीनियर बालक वर्ग के फाइनल में रांची का सामना जमशेदपुर से होगा. दोनों टीमें अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर यहां तक पहुंची हैं. वहीं जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल में धनबाद का मुकाबला जमशेदपुर से होगा. सीनियर लड़कियों के सेमीफाइनल में रांची का […]
पटना : डॉन बॉस्को एकेडमी, दीघा में आयोजित सीआइएससीइ क्षेत्रीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट के सीनियर बालक वर्ग के फाइनल में रांची का सामना जमशेदपुर से होगा. दोनों टीमें अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर यहां तक पहुंची हैं. वहीं जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल में धनबाद का मुकाबला जमशेदपुर से होगा.
सीनियर लड़कियों के सेमीफाइनल में रांची का सामना पटना से और भागलपुर का जमशेदपुर से होगा. जूनियर बालक सेमीफाइनल में जमशेदपुर का मुकाबला धनबाद से और रांची का भागलपुर से होगा. इसके पूर्व शनिवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन पटना की एसएसपी गरिमा मलिक ने गुब्बारा उड़ाकर किया.
बतौर विशिष्ट अतिथि संत जेवियर्स कॉलेज के प्रिंसिपल फादर निशांत, संत जेवियर्स बीइडी कॉलेज के फादर इगनेटियस टोप्नो, नवदीप्ति एकेडमी के प्राचार्य टीके जोश और डॉन बॉस्को एकेडमी के निदेशक एजीडीइ रोजारियो उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत मेजबान स्कूल की प्रचार्या मैरी अल्फोंसा ने किया. इस टूर्नामेंट में पांच जोनों भागलपुर, धनबाद, जमशेदपुर, रांची और पटना की टीमें हिस्सा ले रही हैं.