नीतीश ने जेठमलानी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यसभा में राजद सांसद एवं उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. नीतीशकुमार ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘पूर्व केंद्रीय मंत्री जेठमलानी का निधन दुखद है. वे राजनेता के साथ-साथ देश के सबसे बेहतरीन वकीलों में गिने […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यसभा में राजद सांसद एवं उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. नीतीशकुमार ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘पूर्व केंद्रीय मंत्री जेठमलानी का निधन दुखद है. वे राजनेता के साथ-साथ देश के सबसे बेहतरीन वकीलों में गिने जाते थे. उनके निधन से सामाजिक, राजनीतिक एवं न्यायिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है.’
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राबड़ी देवी ने कहा है कि जेठमलानी के निधन से राजनीतिक एवं विधिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है.
बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने जेठमलानी के निधन पर अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘जेठमलानी जी देश के जाने माने अधिवक्ता, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता और देश के स्थापित राजनेता थे. उनके निधन से सामाजिक, राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें.’ प्रख्यात न्यायविद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जेठमलानी का 95 वर्ष की आयु में रविवार को निधन हो गया. उनकी तबीयत पिछले कुछ महीनों से ठीक नहीं चल रही थी.