Loading election data...

राम जेठमलानी का निधन सार्वजनिक जीवन के लिए बड़ा आघात : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा में राजद सांसद एवं उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि देश के मूर्धन्य वकील, पूर्व कानून मंत्री और बिहार से राज्यसभा सांसद रामजेठमलानी का निधन सार्वजनिक जीवन के लिए बड़ा आघात है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2019 4:11 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा में राजद सांसद एवं उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि देश के मूर्धन्य वकील, पूर्व कानून मंत्री और बिहार से राज्यसभा सांसद रामजेठमलानी का निधन सार्वजनिक जीवन के लिए बड़ा आघात है. उन्होंने आपातकाल के विरुद्ध सड़क से लेकर शीर्ष न्यायालय तक संघर्ष किया था.

जेठमलानी भाजपा समेत कई दलों से जुड़े, लेकिन दल की सीमाएं उनके विचारों को कभी बांध नहीं पायीं. 95 साल की उम्र में भी शारीरिक-मानसिक रूप से उनका सक्रिय रहना और देशहित में तर्क देना हमेशा याद किया जायेगा. यह उनकी निर्भीकता ही थी कि राजद में रहते हुए भी वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक थे और उन्होंने तीन तलाक बिल के विरोध का कलंक अपने ऊपर नहीं लगने दिया.

Next Article

Exit mobile version