पटना : शिक्षक बहाली में 18 माह के डीएलएड की मान्यता राज्य सरकार को देनी होगी. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्री से बात कर इस मामले में संज्ञान लें. राज्य सरकार को डीएलएड की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल करना होगा. अगर, ऐसा नहीं होता है, तो रालोसपा सड़क पर उतर कर अभ्यर्थियों के हक की लड़ाई लड़ेगी.
Advertisement
शिक्षक बहाली में 18 माह के डीएलएड को मिले मान्यता
पटना : शिक्षक बहाली में 18 माह के डीएलएड की मान्यता राज्य सरकार को देनी होगी. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्री से बात कर इस मामले में संज्ञान लें. राज्य सरकार को डीएलएड की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल करना होगा. अगर, […]
रविवार को पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ये बातें कहीं. उन्होंने राज्य सरकार पर शिक्षा व युवा विरोधी होने का आरोप भी लगाया आैर कहा कि डीएलएड को अगर नियुक्ति में शामिल नहीं किया जाता है, तो लाखों लोगों के सामने रोजगार की समस्या बनी रहेगी.
इसके अलावा रालोसपा अध्यक्ष ने जानकारी दी कि 12 अक्तूबर को महागठबंधन की ओर से आयोजित डाॅ लोहिया की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन होगा. कार्यक्रम में महागठबंधन के बाहर की पार्टियां, जो एनडीए में नहीं हैं, वो भी शामिल होंगी.
कार्यक्रम में वाम पार्टियों के बड़े नेता भी शामिल होंगे. इसके अलावा उन्होंने लालू प्रसाद के बेहतर इलाज कराने की मांग की. साथ ही पार्टी में रोहतास के संजीव कुमार, मनोज कुमार, कमलेश कुमार पासी, मुन्ना तिवारी सहित कुल 21 लोगों को शामिल कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement