कार्यकर्ताओं को तरोताजा रखने के लिए बनेंगे और भी कई नारे
पटना : अगले साल होने वाले चुनाव को देखते हुए प्रदेश जदयू की ओर से और नये स्लोगन और नारे सामने आयेंगे. पार्टी कार्यकर्ता व गांव की चौपालों पर उभरी भावनाओं को लेकर पार्टी स्लाेगन बनायेगी. मगध, मिथिला और भोजपुरी भाषायी इलाके से कार्यकर्ताओं की राय या भावना जो पार्टी को मिलती है, उसी के […]
पटना : अगले साल होने वाले चुनाव को देखते हुए प्रदेश जदयू की ओर से और नये स्लोगन और नारे सामने आयेंगे. पार्टी कार्यकर्ता व गांव की चौपालों पर उभरी भावनाओं को लेकर पार्टी स्लाेगन बनायेगी. मगध, मिथिला और भोजपुरी भाषायी इलाके से कार्यकर्ताओं की राय या भावना जो पार्टी को मिलती है, उसी के आधार पर स्लाेगन तैयार किये जा रहे हैं.
मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के मनोबल को ऊंचा बनाये रखने के लिए अभी और भी नारे गढ़े जायेंगे. चुनाव का साल आने वाला है. सरकार के कामकाज पर आधारित तरोताजा नारे को लेकर पार्टी लोगों के सामने आयेगी. इधर, पार्टी महासचिव रवींद्र सिंह ने कहा कि नारे में व्याकरण की बात नहीं देखी गयी है.