पटना सिटी : हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 अंसारों की कर्बला के जंग में हुई शहादत पर सोमवार को शिया समुदाय ने दुलदुल का जुलूस निकाला. मुहर्रम की नवमीं तिथि पर दुलदुल का जुलूस बौली इमामबाड़ा बादशाह मंजिल से निकला,जो बड़ी हवेली गुजरी बाजार तक आया. दुलदुल जुलूस के बाद समुदाय के लोगों ने पानदरीवा गली से दर्जनों अलम के साथ मातमी जुलूस निकाला.
Advertisement
मुहर्रम की नवमीं पर निकला दुलदुल का जुलूस
पटना सिटी : हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 अंसारों की कर्बला के जंग में हुई शहादत पर सोमवार को शिया समुदाय ने दुलदुल का जुलूस निकाला. मुहर्रम की नवमीं तिथि पर दुलदुल का जुलूस बौली इमामबाड़ा बादशाह मंजिल से निकला,जो बड़ी हवेली गुजरी बाजार तक आया. दुलदुल जुलूस के बाद समुदाय के लोगों ने […]
जुलूस में शामिल लोग सीनाजनी करते ,नौहाखानी व मर्सिया पढ़ते चल रहे थे. मर्सिया में कर्बला की जंग का शाब्दिक चित्रण किया जा रहा था. सड़क के दोनों किनारे खड़ी महिलाओं व बच्चों की टोली के साथ जुलूस में शामिल लोगों की आंखें भी शहादत की दास्तां सुन नम हो रही थीं. दसवीं मुहर्रम पर मंगलवार को अलम के साथ नवाब बहादुर रोड से मातमी जुलूस निकलेगा.
, जो नौजर कटरा इमामबाड़ा तक जायेगा.
स्थापित सिपहर व ताजियों का पहलाम आज : मुहर्रम के मौके पर स्थापित सिपहर व ताजियों का पहलाम मंगलवार से दरगाह कर्बला में होगा. स्थापित सिपहर को सोमवार के दिन भी अखाड़ा प्रमुखों ने मुहल्ले में घुमाया. मंगलवार को चमडोरिया दसवीं मुहर्रम पर झाऊगंज के पास चमडोरिया व बंटाऊ कुआं के सिपहर का मिलन होगा. पहलाम को लेकर अशोक राजपथ में गांधी मैदान से गायघाट के बीच ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन मंगलवार व बुधवार को बाधित रहेगा.
डीएम व एसएसपी ने लिया जायजा: फुलवारीशरीफ. आपसी सौहार्द व भाईचारे के माहौल में मुहर्रम का त्योहार संपन्न कराने के लिए डीएम कुमार रवि व वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने तैयारी का जायजा लिया. वहीं, सोमवार की शाम को मुहर्रम त्योहार को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया.
राज्यपाल ने की हजरत इमाम हुसैन की शहादत से प्रेरणा लेने की गुजारिश
पटना. राज्यपाल फागू चौहान ने मुहर्रम के पावन अवसर पर हजरत इमाम हुसैन साहब की शहादत से प्रेरणा लेने की गुजारिश की है. राज्यपाल ने कहा है कि अन्याय और दमन के खिलाफ सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलते हुए हजरत इमाम हुसैन साहब ने शहादत दी थी. मुहर्रम की दसवीं तारीख को हम उनकी शहादत को याद कर अपने देश में शांति, सद्भावना, प्रेम और भाईचारा विकसित करने के लिए दृढ़ संकल्पित होते हैं.
राज्यपाल चौहान ने बिहारवासियों से अनुरोध किया है कि देश–प्रेम, शांति, समता और राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने के लिए सदैव सजग और तत्पर रहें.
अमर है हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी : मुख्यमंत्री
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुहर्रम की 10वीं तारीख के अवसर पर कर्बला के शहीदों एवं हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि मैदान-ए-कर्बला में अन्याय, जुल्म, अहंकार के विरुद्ध हक और सच्चाई के लिए हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की दी गयी कुर्बानी अमर है.
इसे कयामत तक याद किया जायेगा. इससे प्रेरणा लेकर हमें इंसानियत, सच्चाई और भलाई के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने मुहर्रम के अवसर पर राज्यवासियों से अपील कि है कि वे हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को याद करें और सच, इंसानियत, हक और भलाई के आदर्शों को अपनाते हुए बुराई, अहंकार और आतंक के विरुद्ध वातावरण बनायें. उन्होंने मुहर्रम को आपसी सौहार्द के साथ मनाये जाने की अपील राज्यवासियों से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement