दानापुर: चोरों ने दो घरों से लाखों की संपत्ति उड़ायी

दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के वरुण कॉलोनी में मुखिया व व्यवसायी के घर में रविवार की देर रात चोर खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर लगभग तीन लाख की संपत्ति उड़ा ले गये. कमरे में सो रहे जहानाबाद की मनियावां पंचायत के मुखिया आदित्य कुमार शर्मा और उनकी पत्नी को चोरों की भनक तक नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2019 7:35 AM

दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के वरुण कॉलोनी में मुखिया व व्यवसायी के घर में रविवार की देर रात चोर खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर लगभग तीन लाख की संपत्ति उड़ा ले गये. कमरे में सो रहे जहानाबाद की मनियावां पंचायत के मुखिया आदित्य कुमार शर्मा और उनकी पत्नी को चोरों की भनक तक नहीं लगी.

चोर कमरे में रखे अलमारी को तोड़ कर पांच हजार नकद, सोने की एक चेन , दो अंगूठियां आदि कीमती सामान चुरा ले गये. सोमवार की सुबह जगने पर घटना की जानकारी पति-पत्नी को हुई. गृहस्वामी आदित्य ने स्थानीय थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. वहीं दूसरी घटना आदित्य के मकान के कुछ दूरी पर स्थित व्यवसायी रवींद्र कुमार सिंह के घर में खिड़की का ग्रिल उखाड़ चोर बर्तन व अन्य कीमती समान चुरा ले गये.
गृहस्वामी रवींद्र ने बताया कि परिवार के लोग प्रथम तल के कमरे में सो रहे थे. नीचे वाले कमरे को चोरों ने निशाना बनाया. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि 10 दिन पूर्व कॉलोनी के मोतीलाल शर्मा के यहां भी चोरों ने ग्रिल उखाड़ कर चोरी का प्रयास किया था. थानाध्यक्ष चंद्रभानू ने बताया कि छानबीन की जा रही है. शीघ्र ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Next Article

Exit mobile version