आयुष की मौत का राज खोलेगी उसके साथ रहनेवाली लड़की

पटना : आयुष के कमरे में रहने वाली लड़की की कुंडली निकालने में पुलिस जुट गयी है. लड़की कौन है और आयुष के साथ उसका कैसा संबंध था, वह कितने दिनों से एक दूसरे को जानते हैं, साथ में रहने वाला दूसरा रूम पार्टनर आकाश का व्यवहार आयुष के साथ कैसा था, इसकी जानकारी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2019 7:46 AM
पटना : आयुष के कमरे में रहने वाली लड़की की कुंडली निकालने में पुलिस जुट गयी है. लड़की कौन है और आयुष के साथ उसका कैसा संबंध था, वह कितने दिनों से एक दूसरे को जानते हैं, साथ में रहने वाला दूसरा रूम पार्टनर आकाश का व्यवहार आयुष के साथ कैसा था, इसकी जानकारी को लेकर पुलिस ने लड़की से पूछताछ करने की तैयारी कर ली है.
खास बात तो यह है कि अभी तक लड़की व उसके परिवार वालों से पुलिस का संपर्क नहीं हो पा रहा है. पत्रकार नगर थाना प्रभारी का कहना है कि तीन से चार की संख्या में महिला व पुरुष जवान लखनऊ जायेंगे और लड़की को पटना लाकर पूछताछ करेंगे. मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी पत्रकार नगर पुलिस ने आयुष के मोबाइल को अपने कब्जे में कर रखा है.
उसके मोबाइल से कॉल डिटेल्स निकाले जा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि मौत के करीब सवा घंटे पहले आयुष ने अपने घर वालों से बातचीत की थी. बातचीत के दौरान वह काफी खुश था, लेकिन उस एक घंटे के अंदर क्या हुआ कि उसकी मौत हो गयी. इसका जवाब पुलिस कॉल डिटेल्स से निकालने जा रही है.
जिन लोगों से भी बातचीत हुई है, उन लोगों से पुलिस पूछताछ करेगी. उल्लेखनीय है कि सात सितंबर की रात करीब 10:30 बजे पत्रकार नगर थाने के चित्रगुप्त नगर में आयुष नाम के एक लड़के की मौत हो गयी थी. मौके से मोबाइल फोन व पिस्टल बरामद किया गया था. आयुष जदयू नेता का बेटा है और वह पटना में रह कर पढ़ाई करता था.
कहते हैं थाना प्रभारी
आयुष के मौत मामले में पुलिस तकनीकी अनुसंधान में जुट गयी है. एफएसएल रिपोर्ट से लेकर मोबाइल कॉल डिटेल्स निकाला जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत कैसे हुई, इसका खुलासा किया जायेगा. साथ ही लड़की के घर वालों से संपर्क किया जा रहा है. इतना ही नहीं लड़की से पूछताछ के लिए अब पटना पुलिस लखनऊ जायेगी.
मनोज कुमार सिंह, प्रभारी पत्रकार नगर थाना

Next Article

Exit mobile version