अगले 48 घंटे केवल छिटपुट बारिश का पूर्वानुमान
पटना : बिहार में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की संभावना नहीं है. केवल छिटपुट बारिश का पूर्वानुमान है. दरअसल उत्तरी मध्यप्रदेश में सक्रिय मानसून मंगलवार को पूर्वी उत्तरप्रदेश आ चुका है. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि इसकी वजह से दक्षिण बिहार में छिटपुट और उत्तर बिहार में मध्यम बारिश के आसार हैं. […]
पटना : बिहार में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की संभावना नहीं है. केवल छिटपुट बारिश का पूर्वानुमान है. दरअसल उत्तरी मध्यप्रदेश में सक्रिय मानसून मंगलवार को पूर्वी उत्तरप्रदेश आ चुका है. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि इसकी वजह से दक्षिण बिहार में छिटपुट और उत्तर बिहार में मध्यम बारिश के आसार हैं.
आइएमडी पटना की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मानसून के लिए जरूरी ट्रफ लाइन रांची शिफ्ट हो गयी है. अगर ये ट्रफ लाइन वहां से ऊपर की ओर उठी तो बिहार में अच्छी बारिश के आसार बन सकत हैं. हालांकि इसका रुझान गुरुवार तक साफ हो सकेगा. इधर मानसून के वापस जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है.
आज फिर बढ़ गया तापमान : पटना शहर का अधिकतम तापमान पिछले रोज की तुलना में फिर बढ़ गया है. मंगलवार को अधिकत तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 34.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री अधिक 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. हालांकि पटना शहर के ऊपर दिन भर बादलों का आना जाना लगा रहा. हवा भी चलती रही.इससे गर्मी ज्यादा महसूस नहीं हुई.