Advertisement
पटना सिटी : सुपारी देकर करायी गयी थी हत्या, दो महिलाएं गिरफ्तार
दोहरा हत्याकांड . लापता दो युवकों की हत्या का मामला पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के पक्की गौरेया लाला टोली मुहल्ला से बीते छह सितंबर की रात से लापता विनय राय व वकील राय के हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा करती खाजेकलां थाना पुलिस हत्या की साजिश रचने वाली दो महिलाएं चंपा देवी […]
दोहरा हत्याकांड . लापता दो युवकों की हत्या का मामला
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के पक्की गौरेया लाला टोली मुहल्ला से बीते छह सितंबर की रात से लापता विनय राय व वकील राय के हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा करती खाजेकलां थाना पुलिस हत्या की साजिश रचने वाली दो महिलाएं चंपा देवी व पिंकी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
पुलिस इस मामले में सुपारी लेकर हत्या करने वाले आरोपित कुंदन व पीयूष को तलाश रही है. नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है.
जबकि घटना स्थल पर पब्लिक की ओर से की गयी युवक की पिटाई के मामले में नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुभम नामक मुख्य आरोपित का दोस्त है. खाजेकलां थानाध्यक्ष सनोवर खां ने बताया कि इसी थाना के हंस राज के डयौरी निवासी सदानंद ठाकुर की पत्नी चंपा देवी व लच्छू महतो की पत्नी पिंकी देवी को दोहरे हत्यकांड की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस के अनुसार जेल गयी चंपा देवी के पति सदानंद ठाकुर पटना में विशेष शाखा में तैनात है.
क्या है हत्या की वजह
दरअसल मामला यह है कि वर्ष 2018 में 26 जुलाई को सदानंद सिंह के इकलौते बेटे मंतोष की हत्या लाला टोली मोहल्ले में पहले पिटाई करने के उपरांत गोली मार की गयी थी. इसी मामले में मृतक मंतोष की मां चंपा देवी ने आधा दर्जन लोगों को नामजद किया था. उसी हत्या के बाद से ही तनाव व विवाद चल रहा था. पुलिस का कहना है कि मंतोष की हत्या को लेकर चल रही पुरानी अदावत में ही विनय राय और वकील राय की हत्या हुई थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक वकील राय के पिता शिव शंकर राय के बयान पर पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें चंपा देवी, पति सदानंद सिंह, परिजन पिंकी देवी, पीयूष व कुंदन समेत अन्य को आरोपित किया गया है. पुलिस का कहना है मंतोष की हत्या में शिवशंकर राय के बेटे की संलिप्ता सामने आयी थी.
पुरानी रंजिश में ही हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. इससे पहले बीते सात सितंबर को मृतक विनय राय की पत्नी बबिता देवी के बयान पर पुलिस ने दोनों को अगवा किये जाने की प्राथमिकी दर्ज की थी. जिसमें पत्नी ने पुलिस को कहा था कि कैंसर पीड़ित सास की तबीयत अधिक खराब होने की स्थिति में पड़ोसी राजा महतो की बाइक लेकर विनय व पड़ोसी वकील राय दवा लाने के लिए बौली मोड़ गया था. इसके बाद से लापता था.
बीते नौ सितंबर की सुबह मेहंदीगंज के रानीपुर पैजाबा के पास खेत में शव पड़ा मिला. पुलिस का कहना है कि कुंदन व पीयूष उसे विश्वास में ले जाकर उसी रात हत्या कर शव को दफना दिया था. सुपारी लेने वाले दोनों आरोपी मेहंदीगंज के रहने वाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement