धुएं में उड़ रहा धूम्रपान पर पूर्ण प्रतिबंध का प्रशासनिक आदेश

इनकम टैक्स चौराहे के पास की पान दुकान. यूं तो यह पान दुकान है, लेकिन यहां सिगरेट भी खूब बिकते हैं. इस दुकान पर संदेश भी चिपका हुआ है कि सिगरेट पीने से कैंसर होता है. लेकिन, इसकी परवाह करता कौन है? एक युवक ने यहां से सिगरेट लिया, इसके बाद माचिस ली और फिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2019 9:12 AM
इनकम टैक्स चौराहे के पास की पान दुकान. यूं तो यह पान दुकान है, लेकिन यहां सिगरेट भी खूब बिकते हैं. इस दुकान पर संदेश भी चिपका हुआ है कि सिगरेट पीने से कैंसर होता है. लेकिन, इसकी परवाह करता कौन है? एक युवक ने यहां से सिगरेट लिया, इसके बाद माचिस ली और फिर वहीं पर उसका सिगरेट का कश लेना शुरू कर दिया.
आर ब्लॉक के पास राज्य सरकार का एक होटल
है उसके आगे ही एक पान गुमटी की दुकान है. यहां पर कोल्ड ड्रिंक और दालमोठ ही नहीं सिगरेट और मसाला भी बिकते हैं. यहां भी लोग सिगरेट खरीदते हैं और वहीं पर शुरू हो जाते हैं, जबकि वहां पर पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी होती है.
पटना : राजधानी में सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान न करने के तमाम नियम-कानून सिगरेट और बीड़ी के धुएं में उड़ रहे हैं. ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर पूर्ण प्रतिबंध लगे हुए शहर का तमगा एक तरह से मजाक ही बन रहा है. न ही नियम तोड़ने वालों को कोई फिक्र है और न ही नियम का पालन कराने वालों को कोई परवाह.
शहर के सार्वजनिक स्थानों चाहे वह बस स्टैंड हो या रेलवे स्टेशन या फिर बाजार ही क्यों न हो. सभी जगहों पर लोग पूरे दिन धूम्रपान करते नजर आते हैं. ट्रेनों और बसों में तो दूसरे यात्री भी धूम्रपान से परेशान रहते हैं, लेकिन आम आदमी ही नहीं बल्कि कानून के रखवाले भी बीड़ी सिगरेट का लुत्फ उठाते हैं.
खुलेआम थूक रहे गुटखा-पान मसाला : इसके साथ ही पहले की ही तरह खुलेआम गुटखा और पान मसाला थूकने वालों की भी कमी नहीं है. पहले तो बस अड्डों व बसों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध मोटे-मोटे अक्षरों में साफ लिखा गया था मगर अब कहीं भी सावधानी लिखी नहीं मिलती है.
धूम्रपान करने वालों पर कभी-कभार ही लगता है जुर्माना : सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों पर कभी-कभार ही जुर्माना होता है, इसके कारण ही ज्यादातर को कानून की परवाह नहीं रहती है. सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान और पान मसाला पर एक साल के लिए किये गये प्रतिबंध लगने से कुछ लोग खुश तो हैं, मगर कठोर कार्रवाई नहीं होने से मायूस भी दिखते हैं.
क्या कहते हैं जिम्मेदार पान मसाले
को लेकर छापेमारी के दौरान विभाग की ओर से सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वाले लोगों पर भी जुर्माना किया जा रहा था. हमने उनसे हजारों रुपये वसूले हैं. इसे और सख्ती से लागू किया जायेगा. इसके साथ ही पान मसाले की दुकानों पर लगातार छापेमारी चल रही है. यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी चलती रहेगी.
– अजय कुमार,
फूड सेफ्टी अफसर, पटना

Next Article

Exit mobile version