14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल की बिक्री 25% तक घटी, जानें क्‍या है वजह

पटना : 6 सितंबर से शहर में सघन वाहन चेकिंग अभियान से पटना जिले में पेट्रोल की बिक्री 25 फीसदी तक कम हो गयी है. इसके कारण पेट्रोल पंप प्रबंधकों की आमदनी में भी कमी आयी है. प्रबंधकों की मानें, तो अगर यही स्थिति रही, तो प्रबंधक खर्च में कटौती करने पर मजबूर हो सकते […]

पटना : 6 सितंबर से शहर में सघन वाहन चेकिंग अभियान से पटना जिले में पेट्रोल की बिक्री 25 फीसदी तक कम हो गयी है. इसके कारण पेट्रोल पंप प्रबंधकों की आमदनी में भी कमी आयी है. प्रबंधकों की मानें, तो अगर यही स्थिति रही, तो प्रबंधक खर्च में कटौती करने पर मजबूर हो सकते हैं. खर्च को कम करने के नाम पर कुछ कर्मचारियों को हटाया जा सकता है.
पेट्रोल की सेल कम होने का असर सार्वजनिक तेल कंपनियों पर भी पड़ना शुरू हो गया. पेट्रोल पंप डीलर्स ने अपने-अपने ऑर्डर में 20 फीसदी तक कमी कर दी है. सार्वजनिक तेल कंपनियों से मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले में लगभग 4.13 लाख लीटर पेट्राेल की सप्लाइ 174 डीलर्स को की जाती है. इनमें तीनों सार्वजनिक कंपनियां इंडियन आॅयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम शामिल हैं.
हालात सुधरने में लगेगा एक माह का समय : बहादुरपुर स्थित बिहार डीजल स्टोर्स के प्रमुख अनुज कुमार सिंह ने बताया कि पिछले चार दिनों से पेट्रोल की बिक्री में 20 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी है.
सामान्य दिनों में आठ हजार लीटर पेट्रोल की बिक्री होती थी. आज यह आंकड़ा 6 हजार लीटर पर पहुंच गया है. सड़क पर से 50 फीसदी ऑटो गायब हो गये हैं. बेली रोड सुपर सर्विस स्टेशन के प्रबंधक गुड्डु कुमार कहते हैं कि जिस दिन से वाहन चेकिंग शुरू हुई है.
उसी दिन से बाइक और ऑटो की संख्या में काफी कमी आयी है. पुराने ऑटो सड़क से लगभग गायब हो गये हैं. इसके कारण पेट्राेल की बिक्री में 25 फीसदी से अधिक कमी आ गयी है. उन्होंने कहा कि सुधार होने में एक माह समय लगेगा. बिना लाइसेंस वाले बाइक चलाने वाले युवक डर से सड़कों पर गाड़ी नहीं निकाल रहे हैं. कार में तेल भरवाने वालों की संख्या पर कोई असर नहीं पड़ा है.
पेट्रोल पंप
इंडियन ऑयल
86
हिंदुस्तान पेट्रोलियम
38
भारत पेट्रोलियम 50
कुल: 174
पेट्रोल सप्लाइ
इंडियन ऑयल 180
हिंदुस्तान पेट्रोलियम 80
भारत पेट्रोलियम 153
कुल: 413
कारोबार पर पड़ा है असर
पटना पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार ने बताया कि सरकार की यह अच्छी पहल है. यह लोगों के हित में ही है. यह सही है कि सघन वाहन चेकिंग के कारण पेट्रोल की बिक्री में 25 फीसदी से अधिक गिरावट आयी है. जिसके कारण डीलर्स कम पेट्रोल का ऑर्डर दे रहे हैं.
हर दिन तीन टैंकर के बदले दो दिन पर तीन टैंकर का ऑर्डर कंपनी को दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में सुधार नहीं हुआ, तो इसका असर कारोबार पर पड़ेगा. इससे कर्मचारियों की संख्या में कटौती करनी पड़ सकती है. पेट्राेल की सप्लाइ घटने के संबंध में अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल इस पर कुछ बोलना जल्दबाजी होगी. यह सही है कि शहर में पेट्रोल की सेल घटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें