पटना : संयुक्त राष्ट्र में राहुल का झूठ बना पाकिस्तान का सहारा : राजीव

पटना : भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के झूठे बयानों से पाकिस्तान को मदद मिल रही है. राहुल गांधी अपने देश में तो जनता के सामने हीरो बन नहीं पाए, लेकिन कश्मीर मसले पर दिये गये अपने अपरिपक्व बयानों के कारण वह पाकिस्तान में हीरो जरूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2019 9:17 AM
पटना : भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के झूठे बयानों से पाकिस्तान को मदद मिल रही है. राहुल गांधी अपने देश में तो जनता के सामने हीरो बन नहीं पाए, लेकिन कश्मीर मसले पर दिये गये अपने अपरिपक्व बयानों के कारण वह पाकिस्तान में हीरो जरूर बन गये हैं. भारत के खिलाफ जो काम पाकिस्तान की सरकार नहीं कर पा रही है, उसे जाने-अंजाने में राहुल गांधी अंजाम दे रहे हैं.
यहां तक कि कश्मीर मसले पर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में जो दस्तावेज पेश किये हैं. उसमें राहुल गांधी और उनके अभिन्न मित्र उमर अब्दुल्ला के झूठे बयानों का सहारा लिया गया है. इससे पहले भी धारा 370 हटाये जाते समय पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को भेजी चिट्ठी में राहुल के बयान को आधार बनाया था. इस पूरे प्रकरण से दो बातें स्पष्ट होती है कि या तो राहुल ने पूरे होशों-हवास में देश के ऊपर पाकिस्तान को तरजीह देते हुए इस तरह का झूठा बयान दिया है. या फिर उन्हें आज तक यह समझ में नहीं आया है कि उनके स्तर के नेता को किस तरह से बोलना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version