पटना : महानगरों के तर्ज पर पटना में भी ऑनलाइन कॉल गर्ल की सप्लाइ

पटना : दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, मद्रास आदि की तर्ज पर अब पटना शहर में भी ऑनलाइन कॉल गर्ल की सप्लाइ का गोरखधंधा हो रहा है. इस हाइटेक ट्रेंड का खुलासा उस समय हुआ जब पटना पुलिस की टीम ने पाटलिपुत्र के नेहरू नगर स्थित ग्रैंड अपार्टमेंट में छापेमारी कर सेक्स रैकेट के संचालक सुजीत कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2019 9:19 AM
पटना : दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, मद्रास आदि की तर्ज पर अब पटना शहर में भी ऑनलाइन कॉल गर्ल की सप्लाइ का गोरखधंधा हो रहा है. इस हाइटेक ट्रेंड का खुलासा उस समय हुआ जब पटना पुलिस की टीम ने पाटलिपुत्र के नेहरू नगर स्थित ग्रैंड अपार्टमेंट में छापेमारी कर सेक्स रैकेट के संचालक सुजीत कुमार, उसकी पत्नी रानी थापा व सहयोगी सुनील कुमार को पकड़ लिया.
सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने जब पटना में सेक्स रैकेट के खिलाफ अभियान चला कर कई गिरोहों को पकड़ा तो धंधेबाजों ने धंधा करने का तरीका बदल दिया और दलालों के माध्यम से काम करने के बजाय इंटरनेट का सहारा लिया.
वेबसाइट की मदद से करते हैं काम : इसके लिए सेक्स रैकेट संचालक ने कॉल गर्ल की एक टीम बनाने के साथ ही सेक्स पोर्टल या वेबसाइट बना लिया.
इसके साथ ही संपर्क करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डाल दिया. अब न तो किसी की मदद की जरूरत है. क्योंकि वैसे लोग जिन्हें बिहार या इंडिया में कहीं भी कॉल गर्ल की आवश्यकता है, तो वे आसानी से गूगल पर इलाके का नाम डाल कर सर्च करते हैं. वेबसाइट पर ग्राहकों को फंसाने के लिए बोल्ड तस्वीरें डाली हुई हैं. इसके साथ ही स्कूल गर्ल, घरेलू महिला और हाइ प्रोफाइल महिलाओं के लिए खुला आमंत्रण दिया गया है और उनके रेट भी दिये गये हैं.
नहीं पकड़ा गया अमित : 2017 में पटना पुलिस की टीम ने इंटरनेट के सहारे चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था. यह रैकेट भी पाटलिपुत्र थाना इलाके में चल रहा था. इसमें अमित नाम के युवक का संचालक के रूप में पता चला था. वह अब भी फरार चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version