पीपीयू : सीटों का एप्रूवल लिया नहीं, ले लिये आवेदन

अब हजारों छात्र नामांकन प्रक्रिया शुरू होने की राह देख रहे हैं पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के द्वारा वोकेशनल कोर्स के लिए सीटों के लिए राज्य सरकार से स्वीकृति नहीं ली गयी लेकिन आवेदन ले लिया गया. नतीजा यह हुआ कि पूरी नामांकन प्रक्रिया को बीच में हो रोकनी पड़ी. नामांकन प्रक्रिया रुकने की वजह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2019 9:21 AM
अब हजारों छात्र नामांकन प्रक्रिया शुरू होने की राह देख रहे हैं
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के द्वारा वोकेशनल कोर्स के लिए सीटों के लिए राज्य सरकार से स्वीकृति नहीं ली गयी लेकिन आवेदन ले लिया गया.
नतीजा यह हुआ कि पूरी नामांकन प्रक्रिया को बीच में हो रोकनी पड़ी. नामांकन प्रक्रिया रुकने की वजह से हजारों छात्र जिन्होंने आवेदन किया था वे नामांकन का इंतजार कर रहे रहे हैं. कुछ छात्रों ने दूसरे कॉलेजों में नामांकन ले लिया लेकिन अभी भी हजारों की संख्या में छात्र नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.
वे राह देख रहे हैं कि कब सीटों को लेकर स्वीकृति कॉलेजों को मिले और विवि के द्वारा दोबारा नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाये. जिन्होंने भी इसके लिए आवेदन किया वे अपने लिए ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और आशंकित हैं कि उनका नामांकन होगा या नहीं क्योंकि लगभग सभी विश्वविद्यालय में जुलाई सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.
वोकेशनल कोर्स की स्थिति काफी दयनीय : कॉलेजों में जो वोकेशनल कोर्स चलाये जा रहे हैं, उनकी स्थिति वाकई में ठीक नहीं है. इन कोर्स में जरूरी सुविधाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर, लैब, लाइब्रेरी आदि की भारी कमी है. कई कोर्स तो ऐसे चल रहे हैं जिनका बॉयलॉज भी ठीक नहीं है.
जैसे-तैसे कई तरह के वोकेशनल कोर्स चल रहे हैं. पहले एमयू में जब ये कोर्स चलते थे तो एजेंसी के माध्यम से कोर्स चलाये जाते थे. अब जब एमयू से अलग होकर पीपीयू में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू हुई तो सीटों की स्वीकृति को लेकर मामला फंसा. विवि से जहां-जहां कोर्स चल रहे हैं, वहां की रिपोर्ट मांगी गयी. अब रिपोर्ट सरकार के पास जा चुका है और विचारनीय है. इधर छात्र इंतजार कर रहे हैं.
रुकी है नामांकन की प्रक्रिया
नामांकन के लिए सीटों की संख्या की अनुमति सरकार से लेनी होती है. यह नहीं ली गयी थी, इस वजह से नामांकन प्रक्रिया रुकी है. यूनिवर्सिटी टीम ने सभी कॉलेजों में चल रहे वोकेशनल कोर्स की जांच कर रिपोर्ट सरकार को भेज दी है. स्वीकृति मिलते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
बीके मंगलम, मीडिया प्रभारी, पीपीयू

Next Article

Exit mobile version