Advertisement
गांधी जयंती पर बिहार को मिलेगी पांच सौगातें, जानें
दो अक्तूबर को राज्य में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती हैं महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती हैं. राज्य को दो अक्तूबर तक ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही स्वच्छता को लेकर शहरों जैसी सफाई गांवों में भी […]
दो अक्तूबर को राज्य में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती हैं
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती हैं. राज्य को दो अक्तूबर तक ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही स्वच्छता को लेकर शहरों जैसी सफाई गांवों में भी आरंभ की जानी है. पंचायती राज विभाग दो अक्तूबर से सभी गांवों में घर-घर से कूड़ा उठाव का कार्य करने जा रहा है. राज्य की सभी 8386 पंचायतों के एक लाख 14 हजार वार्डों से कूड़ा उठाव होगा.
आहर-पइन और चार सौ तालाबों की मरम्मत
राज्य के 38 जिलों के सभी 534 प्रखंडों में एक हजार आहर-पइन और एक एकड़ से बड़े चार सौ तालाबों की मरम्मत का काम दो अक्तूबर से शुरू होगा. इनमें से अधिकतर से जनवरी के बाद सिंचाई का पानी मिलने लगेगा.
इनकी मरम्मत का काम 31 मार्च, 2020 तक पूरा होने के बाद करीब एक लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई का पानी मिल सकेगा. इसके लिए करीब 15 अरब रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. जल-जीवन और हरियाली अभियान में शामिल इस योजना को जमीन पर उतारने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसका मकसद सिंचाई के साथ ग्राउंड वाटर लेवल भी सुधारना है.
जल-जीवन-हरियाली की होगी शुरुआत
राज्य में शुरू हो रहे जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत दिसंबर तक सभी निकायों में तालाबों की उड़ाही का काम किया जाना है. नगर विकास व आवास विभाग की ओर से इसके लिए प्राक्कलन बनाकर भी भेज दिया गया है. इसके अलावा ग्रामीण विकास व आवास विभाग की ओर से पौधारोपण की शुरुआत होगी. मनरेगा के तहत सभी पंचायतों में तालाब की उड़ाही आदि के काम शुरू किये जायेंगे.
सभी नगर निकाय और पंचायतें होंगी ओडीएफ
दो अक्तूबर को सभी नगर निकायों व पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया जाना है. इसके लिए अब तक 117 निकायों में काम पूरे कर लिये गये हैं. इसके अलावा 48 नगर निकायों में ठोस कचरा प्रबंधन का काम भी शुरू कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार 15 सितंबर तक सभी निकायों में बचे शौचालय के निर्माण पूरे करने हैं. इसके बाद शौचालय निर्माण की जांच के लिए केंद्र सरकार की एजेंसी क्यूसीआर द्वारा सभी निकायों में शौचालय निर्माण की जांच भी की जायेगी. इसके अलावा दो अक्तूबर को भी राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद किया जाना है. इसके लिए नगर विकास व आवास विभाग सभी नगर निकायों के लिए कार्ययोजना तैयार कर रहा है.
ढाई करोड़ से अधिक बच्चों के बीच गांधी कथावाचन
दो अक्तूबर (गांधी जयंती) पर ढाई करोड़ से अधिक स्कूली बच्चों के बीच गांधी कथावाचन किया जायेगा. गांधी कथावाचन को भावपूर्ण तरीके से बच्चों के दिल-दिमाग में बैठाने के लिए बेहद सरल भाषा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शिक्षाप्रद बातों को समझाया जायेगा. मुख्य आयोजन पटना में होगा. इसमें दुनिया के जाने माने गांधीवादी और विचारक आयेंगे. राष्ट्रपिता के परिजनों को भी आमंत्रित जायेगा. प्रदेश के प्राइमरी से लेकर इंटर कॉलेज तक गांधी कथावाचन होगा.
पंचायत भवन
पंचायती राज
विभाग की ओर से मुखिया द्वारा निर्मित किये जाने वाले नये 1435 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण का कार्यारंभ होगा. इन पंचायत सरकार भवनों के निर्माण पर लागत एक करोड़ 14 लाख निर्धारित की गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका शिलान्यास कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement