पटना सिटी : ट्रकचालक को बच्चा चोर के संदेह में पीटा
फुलवारीशरीफ का रहने वाला है ट्रकचालक पटना सिटी : मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर नीमतल मुहल्ले में बुधवार की देर रात बच्चाचोर के संदेह में ट्रक के चालक के साथ मारपीट की गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से चालक को निकाल कर हिरासत में लेकर थाना पहुंची. उससे पूछताछ की जा […]
फुलवारीशरीफ का रहने वाला है ट्रकचालक
पटना सिटी : मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर नीमतल मुहल्ले में बुधवार की देर रात बच्चाचोर के संदेह में ट्रक के चालक के साथ मारपीट की गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से चालक को निकाल कर हिरासत में लेकर थाना पहुंची. उससे पूछताछ की जा रही है. पेशे से ट्रकचालक गुड्डू कुमार फुलवारीशरीफ का रहने वाला है.पुलिस का कहना है कि अफवाह में उग्र हुए भीड़ ने चालक के साथ मारपीट की. पुलिस व स्थानीय लोगों की माने तो बुधवार की देर रात नीमतल मुहल्ला में बुधवार की देर रात बच्चा चोरी की अफवाह पर लोगों ने एक व्यक्ति को लात-घूंसा से पिटाई की.
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालमूनि दूबे ने मारपीट कर रहे व्यक्ति को बचाते हुए भीड़ से पूछा कि किसका बच्चा चोरी कर रहा था. इसके बाद पुलिस ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. पुलिस का कहना है कि बच्चा चोरी से संबंधित किसी तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ है. अभी छानबीन की जा रही है.