पटना : आइजीआइएमएस में बनेगा हेल्थ और साइंस कॉलेज

पटना : इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आइजीआइएमएस) अौर सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय राजधानी में हेल्थ और साइंस कॉलेज बनाने के लिए एक साथ काम कर रहा है. इस संबंध में तीन दौर की बातचीत के बाद आइजीआइएमएस ने एक प्रस्ताव तैयार कर मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को भेजा है. दिव्यांगजन सशक्तिकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 8:51 AM
पटना : इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आइजीआइएमएस) अौर सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय राजधानी में हेल्थ और साइंस कॉलेज बनाने के लिए एक साथ काम कर रहा है.
इस संबंध में तीन दौर की बातचीत के बाद आइजीआइएमएस ने एक प्रस्ताव तैयार कर मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को भेजा है. दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के कोलकाता मुख्यालय के अंतर्गत काम करने वाला पटना का कंपोजिट रिजनल सेंटर इस मामले में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है.
दोनों संस्थानों के वरीय अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही कॉलेज बनाने पर औपचारिक सहमति मिल जाने की उम्मीद है. इसके बाद यहां कई ऐसे काेर्स में डिप्लोमा से लेकर बैचलर व मास्टर डिग्री की पढ़ाई हो सकेगी जो अभी राज्य में नहीं पढ़ाये जाते हैं. इन कोर्सों में स्पीच थेरेपी, स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी, ऑडियोलॉजी शामिल है. इसके अलावा यहां फिजियोथेरेपी, रेडियोथेरेपी जैसे काेर्स में अध्ययन की शुरुआत सकेगी. कंपोजिट रिजनल सेंटर, पटना के इंचार्ज औरअभी मंत्रालय में असिस्टेंट डायरेक्टर का जिम्मा संभाल रहे डॉ अमीर इकबाल ने बताया आइजीअाइएमएस ने इस संबंध में एक प्रपोजल आया हुआ है, जिस पर हम अभी विचार कर रहे हैं. इस बाबत आपको जल्द ही सूचित करेंगे.
हेल्थ साइंस कॉलेज को लेकर मंत्रालय से बातचीत के बाद एक पूरा प्रस्ताव तैयार कर भेज दिया गया है. उम्मीद है इस पर जल्द ही सहमति मिल जायेगी. इसके बाद कई विषयों में कोर्स शुरू हो सकेंगे, जिसकी पढ़ाई अभी यहां नहीं होती है.
-डॉ एनआर विश्वास, निदेशक, आइजीआइएमएस

Next Article

Exit mobile version