पटना : 15 तक भरें मौलवी, फोकानिया वस्तानिया की परीक्षाओं के फॉर्म

पटना : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के द्वारा अगले साल होने वाली वस्तानिया, फोकानिया एवं मौलवी की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब छात्र 15 अक्तूबर तक फॉर्म भर सकते हैं. साथ ही प्राइवेट उम्मीदवारों के अनुमति फॉर्म 30 सितंबर तक जमा हो सकेंगे. पूर्णिया, भागलपुर और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 8:53 AM
पटना : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के द्वारा अगले साल होने वाली वस्तानिया, फोकानिया एवं मौलवी की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब छात्र 15 अक्तूबर तक फॉर्म भर सकते हैं.
साथ ही प्राइवेट उम्मीदवारों के अनुमति फॉर्म 30 सितंबर तक जमा हो सकेंगे. पूर्णिया, भागलपुर और कोसी प्रमंडल का स्वीकृति फॉर्म क्षेत्रीय कार्यालय पूर्णिया में जमा होगा. बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक मो एजाज अहमद ने बताया कि सभी संबद्ध मदरसों के प्रधान मौलवी को निर्देश दिया गया है कि फोकानिया और मौलवी परीक्षा का प्रमाण पत्र, अंक प्रमाण पत्र, माइग्रेशन और क्रास लिस्ट कार्यालय मदरसा बोर्ड से प्राप्त कर लें.
स्क्रूटनी के लिए आवेदन 30 सितंबर तक
वस्तानिया, फोकानिया ए‌वं मौलवी
परीक्षा के रिजल्ट के संबंध में अगर कोई संशय है तो वे स्क्रूटनी के लिए 30 सितंबर के लिए आवेदन कर सकते हैं. छात्र बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
साइंस शिक्षक की बहाली स्थगित :
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पूर्व से नियुक्त साइंस शिक्षक द्वारा पटना हाइकोर्ट में मुकदमे की वजह से बोर्ड ने 1128 मदरसों में 33381 साइंस शिक्षक की बहाली का शेड्यूल जारी किया था. इसे तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. मुकदमा का निर्णय आने के बाद बहाली की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version