पटना : बांग्लादेश की जेल में पिछले 11 साल से कैद दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड के मनोरथा निवासी सतीश चौधरी शुक्रवार रात 10:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचे. उन्हें जनशताब्दी एक्सप्रेस से कोलकाता से पटना लाया गया. जंक्शन पर पहले से ही सतीश के कई परिजन मौजूद थे. इसके साथ मानवाधिकार कार्यकर्ता विशाल रंजन दफ्तुआर […]
पटना : बांग्लादेश की जेल में पिछले 11 साल से कैद दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड के मनोरथा निवासी सतीश चौधरी शुक्रवार रात 10:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचे. उन्हें जनशताब्दी एक्सप्रेस से कोलकाता से पटना लाया गया. जंक्शन पर पहले से ही सतीश के कई परिजन मौजूद थे.
इसके साथ मानवाधिकार कार्यकर्ता विशाल रंजन दफ्तुआर भी मौजूद थे.
सतीश के भाई मुकेश ने कहा कि शनिवार सुबह पटना से दरभंगा के लिए रवाना होंगे. गरीब परिवार का मानसिक रूप से बीमार सतीश चौधरी शनिवार दोपहर तक अपने घर पहुंच जायेंगे.
मुकेश ने कहा कि भाई को रिहा कराने के लिए सब कुछ बिक गया है. कर्ज लेकर जी रहा है. 2008 में मानसिक तौर पर बीमार सतीश चौधरी इलाज के लिए पटना आया था. उसका भाई मुकेश एकेएम हॉल में काम कर रहा था. एसकेएम से ही सतीश गायब हो गया था.