राबड़ी देवी की बड़ी बहू के पैदल ही ससुराल से रोते हुए निकलने पर पप्पू यादव ने की तल्ख टिप्पणी, कहा…

पटना : आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी व राबड़ी देवी की बड़ी बहू ऐश्वर्या राय के अपनी ससुराल से शुक्रवार को दिन में रोते हुए निकलने को लेकर जन अधिकार पार्टी के संरक्षण पप्पू यादव ने तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने राबड़ी आवास से बहू ऐश्वर्या राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2019 7:52 AM

पटना : आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी व राबड़ी देवी की बड़ी बहू ऐश्वर्या राय के अपनी ससुराल से शुक्रवार को दिन में रोते हुए निकलने को लेकर जन अधिकार पार्टी के संरक्षण पप्पू यादव ने तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने राबड़ी आवास से बहू ऐश्वर्या राय के बाहर निकलते हुए एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए कई सवाल उठाये हैं.

पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘इस दृश्य को देखने के बाद क्या इस परिवार को समाज में बैठने की जगह मिलनी चाहिए? इस घर में किसी को अपनी बेटी नहीं देनी चाहिए. गरीब से गरीब, अमीर से अमीर कोई अपनी बेटी-बहू से ऐसा व्यवहार करेगा? अब, इस परिवार को कोई बहू नहीं मिले? आप बताएं, ऐसे बेशर्मों से क्या सलूक किया जाना चाहिए?’

मालूम हो कि राबड़ी देवी की बड़ी बहू ऐश्वर्या राय अपनी ससुराल से शुक्रवार को दिन में रोते हुए पैदल ही निकल गयी थीं. ऐश्वर्या राय के ससुराल से निकलते हुए वीडियो काफी तेजी से शुक्रवार को वायरल हुआ. घर से निकलने के बाद वह पिता चंद्रिका राय की गाड़ी में बैठ कर रवाना हो गयीं. उनके हाथों में सिर्फ एक कैरी बैग और एक हैंड बैग था. तस्वीरों और वीडियो क्लिप देखने से प्रतीत हो रहा है कि ऐश्वर्या राय परेशान हैं. उनकी आंखों में आंसू हैं. वह काफी तमतमाई हुई भी हैं. घर से बाहर निकलते वक्त ना तो उनके साथ कोई ससुराल का कोई सदस्य था और ना ही उन्हें छोड़ने के लिए कोई बाहर तक आया. सुरक्षा कर्मी भी उनके साथ नहीं थे.

ददन पहलवान ने लालू प्रसाद यादव को दी थी तेजस्वी से शादी करने की सलाह

विधायक ददन पहलवान ने भी तल्ख टिप्पणी करते हुए इसी साल मार्च माह में कहा था कि लालू प्रसाद यादव अपने कुल को बचाने के लिए अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या की शादी छोटे बेटे तेजस्वी यादव से करा दें. डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक ददन पहलवान ने कहा कि यादव के कुल में यह परंपरा लंबे अरसे से चलती आ रही है कि य​दि परिवार का कोई लड़का साधु-महात्मा बन जाता है, तो उसकी पत्नी की शादी छोटे बेटे के साथ करा दी जाती है, ताकि वंश चलता रहे और कुल आगे बढ़ता रहे. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के परिवार में भी ऐसी ही स्थिति है. उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव साधु-महात्मा बनने की दिशा में बढ़ चले हैं और पत्नी को तलाक देना चाहते हैं. ब्याही पत्नी होने के बावजूद ऐश्वर्या के साथ वह रहना नहीं चाहते हैं. साथ ही उन्होंने ऐश्वर्या राय के सबंध में बताया कि वह कोई मामूली परिवार की लड़की नहीं हैं. यादव जाति से बिहार के पहले मुख्यमंत्री दरोगा बाबू यादव की पोती हैं. यादव की बेटी की इज्जत अब लालू प्रसाद यादव के हाथ में है. यदि यादव परिवार की इज्जत लालू प्रसाद यादव रखना चाहते हैं, तो छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी ऐश्वर्या राय से करा दें. यह यादव खानदान में पंरपरा भी रही है.


Next Article

Exit mobile version