10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेपरवाह अधिकारी, दफ्तरों में बेवजह जलती है लाइट

जागरूकता अिभयान चलाने की जरूरत, तभी हो पायेगा सरकारी आदेशों पर अमल सरकार ने बिजली बचत का निर्देश दे रखा है, लेकिन अभी भी इसको लेकर जागरूकता की जरूरत है. सरकारी कार्यालय में अभी भी बिना जरूरत के लाइट जलती है और पंखा भी चलता है. शुक्रवार को प्रभात खबर की टीम ने अनुमंडल व […]

जागरूकता अिभयान चलाने की जरूरत, तभी हो पायेगा सरकारी आदेशों पर अमल
सरकार ने बिजली बचत का निर्देश दे रखा है, लेकिन अभी भी इसको लेकर जागरूकता की जरूरत है. सरकारी कार्यालय में अभी भी बिना जरूरत के लाइट जलती है और पंखा भी चलता है. शुक्रवार को प्रभात खबर की टीम ने अनुमंडल व प्रखंड कार्यालयों का जायजा लिया तो ये तथ्य उभरकर सामने आये. हां, कुछ जगहों पर सरकारी आदेश का पालन होता दिखा. जब तक िबजली बचाने काे लेकर अिभयान नहीं चलाया जायेगा, लोगों मेें जागरूकता नहीं आयेगी.
पालीगंज : शुक्रवार को दोपहर 12:49 बजे प्रखंड कार्यालय में बल्ब जल रहा था. कंप्यूटर कक्ष में कर्मचारी काम कर रहे थे. लाइट जल रही थी. बीडीओ चिरंजीव पांडे कार्यालय में मौजूद थे. खिड़की और सारे दरवाजे खुले थे. लाइट ऑफ थी .
बीडीओ साहब नहीं ,फिर भी जल रही थी ट्यूब लाइट : बिक्रम. शुक्रवार समय 1:02 बजे दोपहर. बिक्रम प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय . बीडीओ राजीव रंजन कार्यालय में नहीं थे, लेकिन कक्ष का पंखा चल रहा था . लाइट भी जल रही थी.
बत्ती जलाकर ही होता है काम
मनेर. शुक्रवार की दोपहर 2.10 बजे मनेर बीडीओ के कार्यालय में दो खिड़िकयां खुली थीं. कार्यालय में दो एलइडी और एक पुराना पीला बल्ब भी जल रहा था.
प्रखंड कार्यालय में जल रहा था सीएफएल : खुसरूपुर. शुक्रवार की दोपहर तकरीबन बारह बजे खुसरूपुर के प्रखंड व अंचल कार्यालय में प्रशिक्षु विकास प्रखंड पदाधिकारी अनुपमा कुमारी अपना काम कर रही थी.उनके कायार्लय का एसी बंद था,कमरे के तमाम खिड़कियां खुली हुई थी.
लेकिन कमरे में रोशनी ठीक से नहीं मिल रही थी, जिसके कारण लाइट जल रही थी.
दानापुर : सरकार के आदेश के बाद भी बीडीओ कार्यालय में बिजली बचत करने के बजाय खिड़की बंद कर बिजली की रोशनी में बैठक की जा रही थी. शुक्रवार को साढ़े बारह बजे प्रभात खबर की टीम जब बीडीओ कार्यालय में पहुंची, तो देखा कि बीडीओ देवेंद्र कुमार अपने कक्ष में खिड़की बंद कर बिजली की रोशनी व एसी में कर्मियों के साथ बैठक कर रहे थे.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कमरे की खिड़की बंद थी और पंखा व बल्ब जल रहे था. सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता अपने कक्ष में खिड़की बंद कर बैठे हुए थे. एसी व पंखा चल रहे थे. बल्ब जल रहा था. बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि कक्ष के पीछे कूड़े-कचरा फेंका हुआ है. इसके कारण खिड़की को नहीं खोलते हैं. सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि आगे जलजमाव है. इसके कारण कक्ष का खिड़की नहीं खोलते हैं.
फुलवारीशरीफ. दिन के बारह बजे प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ और सीओ दफ्तरों में ताला लटका था. सभी कमरे में कर्मियों की मौजूदगी थी. खिड़की खुली रहने के बावजूद पंखा चल रहा थे व बल्ब भी जला हुआ था. सीओ कक्ष के बगल वाले बड़े हॉल में खिड़की खुली रहने से पर्याप्त रौशनी आ रही थी . इसके बावजूद बल्ब जल रहा था. प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी भी अपने कक्ष में मौजूद थीं. प्रखंड मुख्यालय के बरामदे में लगा पंखा नही चल रहा था, जबकि कई लोग अपने काम के सिलसिले में जमा थे.
पटना सिटी. दिन शुक्रवार , समय 11 बजे . अनुमंडल कार्यालय के निर्वाचन कोषांग में खिड़कियों से आ रही रोशनी से कर्मी कार्य कर रहे है. कमरे में लगे दो पंखे में एक बंद था. बल्ब व ट्यूब लाइट बंद थे. कुछ इसी तरह की स्थिति सामान्य शाखा की थी. दो बल्ब जल रहे थे.
खिड़की खुली होने के बाद भी पर्याप्त रोशनी नहीं पहुंच रही थी. एसडीओ राजेश रौशन का कक्ष बंद था. इस वजह से एसी, पंखा व लाइट बंद थी. कर्मियों का कहना है कि सरकार के बिजली बचाने की मुहिम का आदेश निर्गत होने से पहले ही यहां बेवजह बिजली के उपकरण के इस्तेमाल नहीं करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें