गैस लीक होने पर लॉक हो जायेगा रेगुलेटर
पटना: गैस उपभोक्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हिंदुस्तान पेट्रोलियम जल्द ही मल्टीफंक्शनल रेगुलेटर लांच करने वाला है. सामान्य रेगुलेटर की तुलना में यह काफी अलग व सुरक्षित होगा. गैस लीक होने पर रेगुलेटर ऑटो लॉक हो जायेगा. बच्चे छेड़छाड़ न कर सकें, इसके लिए अलग से चाइल्ड लॉक का भी विकल्प दिया […]
पटना: गैस उपभोक्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हिंदुस्तान पेट्रोलियम जल्द ही मल्टीफंक्शनल रेगुलेटर लांच करने वाला है. सामान्य रेगुलेटर की तुलना में यह काफी अलग व सुरक्षित होगा. गैस लीक होने पर रेगुलेटर ऑटो लॉक हो जायेगा.
बच्चे छेड़छाड़ न कर सकें, इसके लिए अलग से चाइल्ड लॉक का भी विकल्प दिया गया है. यह किसी प्रकार की होनेवाली दुर्घटना से बचायेगा. गृहिणियों की सबसे बड़ी चिंता गैस खत्म होने की होती है. आपके सिलिंडर में जब गैस 25 प्रतिशत से कम बची होगी.
रेगुलेटर इसे इंडिकेट भी करेगा. इसका फायदा यह होगा कि समय रहते आप गैस की बुकिंग करा सकेंगे. सामान्य रेगुलेटर के लिए सिक्यूरिटी डिपोजिट 150 रुपये लगता है. वहीं मल्टीफंक्शनल रेगुलेटर के लिए 650 रुपये लगेगा. कंपनी के अधिकारियों के अनुसार लांच करने के बाद इसे गैस एजेंसी में उपलब्ध कराया जायेगा. जो भी उपभोक्ता ये रेगुलेटर लेना चाहते हैं, वे सामान्य रेगुलेटर बदल कर ले सकते हैं.