पटना : असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहाद उल मुसलमीन (एआईएमआईएम) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राज्य के अल्पसंख्यकों के उत्थान के अपने वादे को निभाने में विफल रहने का शनिवार को आरोप लगाया. एआईएमआईएम ने विभिन्न सरकारी नौकरियों में अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधित्व पर ‘‘श्वेत पत्र’ लाने की मांग की.
पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने 2015 में सत्ता में लौटने के बाद भाजपा के साथ गठबंधन करने के लिए जद(यू) प्रमुख की आलोचना की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को राज्य के अल्पसंख्यकों को यह बताना चाहिए कि उनकी स्थिति सुधारने के लिए उनकी सरकार ने क्या कदम उठाये है.