सुशील मोदी का ट्वीट, लालू परिवार पर बोला बड़ा हमला
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशीलमोदी ने ट्वीटकर कहाहैकि चारा घोटाले की जांच और लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बाद जब लालू प्रसाद चार मामलों में सजायाफ्ता हुए, तब से राजद की ओर से गुनाह कुबूल करने के बजाय बार-बार यही कहा जाता है कि लालू प्रसाद को फंसाया गया. जब तेजस्वी यादव 29 साल की उम्र […]
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशीलमोदी ने ट्वीटकर कहाहैकि चारा घोटाले की जांच और लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बाद जब लालू प्रसाद चार मामलों में सजायाफ्ता हुए, तब से राजद की ओर से गुनाह कुबूल करने के बजाय बार-बार यही कहा जाता है कि लालू प्रसाद को फंसाया गया. जब तेजस्वी यादव 29 साल की उम्र में 54 बेनामी संपत्ति के मालिक बनने का बिंदुवार जवाब देकर जांच एजेंसियों से क्लीनचिट नहीं पा सके, तब भी पार्टी उनसे इस्तीफा लेने के बजाय फंसाये जाने की रट लगाती रही.
सुशील मोदी नेआगे कहा कि जब जम्मू-कश्मीर में सेना की सर्जिकल स्ट्राइक और सामान्य वर्ग के गरीबों को रिजर्वेशन देने जैसे राष्ट्रीय मुद्दे पर गलत स्टैंड लेने के कारण संसदीय चुनाव में राजद का सूपड़ा साफ हो गया, तब तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि वे हारे नहीं, उनके दल को हराया गया. जिन्हें न्यायपालिका और जनता पर भरोसा नहीं, वे केवल संपत्ति बनाने के लिए राजनीति करते हैं.