Advertisement
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड : हर रोज लिये गये हैं 320 आवेदन, सीएम की चिंता के बाद विभाग सक्रिय, जल्दी होगा बड़ा निर्णय
रविवार को भी विभाग के अधिकारियों ने किया मंथन पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत विद्यार्थियों को लोन देने में आ रही दिक्कतों को लेकर चिंता व्यक्त करने के बाद उच्च शिक्षा विभाग अलर्ट हो गया है. िवभाग की सक्रियता देखने को मिली. इस संदर्भ में रविवार […]
रविवार को भी विभाग के अधिकारियों ने किया मंथन
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत विद्यार्थियों को लोन देने में आ रही दिक्कतों को लेकर चिंता व्यक्त करने के बाद उच्च शिक्षा विभाग अलर्ट हो गया है. िवभाग की सक्रियता देखने को मिली. इस संदर्भ में रविवार को भी अधिकािरयों ने मंथन िकया. विभाग कुछ ही दिनों के अंदर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के संदर्भ में कोई बड़ा निर्णय ले सकता है. इधर, विभाग की तरफ से दाखिल एक याचिका पर पटना हाइकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होने वाली है.
उच्च शिक्षा के लिए लोन लेने वालों की बढ़ रही संख्या
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत उच्च शिक्षा के लिए लोन चाहने वाले विद्यार्थियों की संख्या पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में दोगुना होने की उम्मीद है. दरअसल, पिछले वित्तीय वर्ष अप्रैल 2018 से मार्च 2019 के बीच विद्यार्थियों के आवेदन 50.56 हजार थे. वहीं, चालू वित्तीय वर्ष के पहले साढ़े पांच माह में ही आवेदनों की संख्या इसको पार कर 52.50 हजार से ऊपर पहुंच गयी है. विश्लेषण किया जाये तो पिछले साल रोजाना 145 आवेदन तो इस साल रोज 320 आवेदन लिये गये हैं.
स्कीम की बढ़ रही लोकप्रियता
चालू वित्तीय वर्ष में छह सितंबर से 12 सितंबर तक के आंकड़ों का विश्लेषण करें, तो साफ हो जाता है कि इस स्कीम की लोकप्रियता पहले से काफी बढ़ रही है. मात्र छह दिनों में 2100 से अधिक आवेदन दर्ज किये गये हैं. पिछले कुछ माह में लोन देने के मामलों में कमी आयी है, लेकिन पिछले छह दिनों में ही रोजाना दो करोड़ के हिसाब से बैंकोें ने विद्यार्थियों को बारह करोड़ से अधिक के कर्ज बांटे हैं. एक अप्रैल 2019 से छह सितंबर तक 638 करोड़ के लोन बांटे गये थे. 12 सितंबर तक 652 करोड़ तक बांटे जा चुके हैं. इन छह दिनों में करीब 1600 विद्यार्थियों को लोन बांटे गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement