पटना : तेजस्वी बताएं, महागठबंधन में सीएम कैंडिडेट कौन: संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव से सवाल किया है कि उनके महागठबंधन में सीएम कैंडिडेट कौन होगा? महागठबंधन में जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश सहनी, डॉ मदन मोहन झा सहित आधा दर्जन नेता सीएम के उम्मीदवार हैं. साथ ही तेजस्वी भी ख्वाब पाल कर रखे हैं. वे यह जान […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव से सवाल किया है कि उनके महागठबंधन में सीएम कैंडिडेट कौन होगा? महागठबंधन में जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश सहनी, डॉ मदन मोहन झा सहित आधा दर्जन नेता सीएम के उम्मीदवार हैं. साथ ही तेजस्वी भी ख्वाब पाल कर रखे हैं. वे यह जान लें कि बिहार में सीएम की कोई वैकेंसी नहीं है. इसलिए यह केवल ख्वाब ही रहेंगे. संजय सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि एक मंच पर आ जाना एकता का प्रतीक नहीं होता है.
कल तक उनके ही गठबंधन के कई दल के नेता एक दूसरे का चेहरा नहीं देखना चाहते थे. गठबंधन पूरी तरह से स्वार्थ की नींव पर बन रही है और जिसमें स्वार्थ आ जाता है, वह ज्यादा दिनोंतक नहीं चल पाता है. तेजस्वी रविवार के प्रेस कांफ्रेंस में नहीं आये. अपने प्रतिनिधि को भेज दिया. वहीं जीतनराम मांझी ने भी अपने प्रतिनिधि को भेजा. महागठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं है.