पटना : लोहिया की पुण्यतिथि पर महागठबंधन दिखायेगा ताकत
पटना : डॉ लोहिया की पुण्यतिथि मनाने के बहाने 12 अक्तूबर को महागठबंधन के नेताओं का जुटान होगा. बापू सभागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में महागठबंधन अपनी ताकत दिखायेगा. रविवार को सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में महागठबंधन के नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन कर कार्यक्रम की जानकारी दी. हालांकि, इस दौरान राजद […]
पटना : डॉ लोहिया की पुण्यतिथि मनाने के बहाने 12 अक्तूबर को महागठबंधन के नेताओं का जुटान होगा. बापू सभागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में महागठबंधन अपनी ताकत दिखायेगा. रविवार को सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में महागठबंधन के नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन कर कार्यक्रम की जानकारी दी. हालांकि, इस दौरान राजद व हम के बड़े नेता गायब थे. महागठबंधन की ओर से रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज देश भर में जनता व विपक्ष की आवाज को सत्ता और पार्टी की ओर से दबाने का काम किया जा रहा है. ऐसे में महागठबंधन राज्य में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर अपनी ताकत दिखाने जा रही है.
कार्यक्रम आयोजन के लिए सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इसमें उपेंद्र कुशवाहा, कांग्रेस के डॉ मदन मोहन झा और अखिलेश प्रसाद सिंह, मुकेश सहनी सहित हम व राजद के नेता हैं. उन्होंने दावा किया कि जो महागठबंधन को लेकर बीच-बीच में कंफ्यूजन खड़ा किया जाता है, उसमें इस कार्यक्रम के आयोजन से विराम लग जायेगा. कार्यक्रम में वाम दलों को भी आमंत्रित किया गया है.
महागठबंधन के नेताओं ने की बड़े कार्यक्रम की घोषणा
हम और राजद के बड़े नेता रहे गायब
महागठबंधन के संवाददाता सम्मेलन में उपेंद्र कुशवाहा, वीआइपी के मुकेश सहनी, कांग्रेस से डॉ मदन मोहन झा और अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावा राजद की ओर से विधायक कुमार सर्वजीत और हम पार्टी से अनिल रजक मौजूद थे. जबकि, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी व राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव जैसे नेता संवाददाता सम्मेलन में मौजूद नहीं थे.
वहीं, जब मौजूद नेताओं से नीतीश कुमार के महागठबंधन में आने और मुख्यमंत्री को लेकर महागठबंधन का चेहरा कौन होगा, इस पर सवाल किया तो इस पर रालोसपा व कांग्रेस की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार पहले भाजपा छोड़ कर आएं, तो महागठबंधन में आने पर विचार किया जायेगा. वहीं, डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस में नीतीश कुमार की ओर से आॅफर आने के बाद पार्टी के आला कमान की ओर से तय किया जायेगा.
मुख्यमंत्री के चेहरे पर गोलमोल जवाब
इसके अलावा महागठबंधन के नेताओं से सवाल किया गया कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, तो महागठबंधन के नेताओं ने जवाब नहीं दिया.
राजद की ओर से तेजस्वी या हम की ओर से मांझी, कांग्रेस या उपेंद्र कुशवाहा में से किसके नाम पर सहमति बनेगी. इस पर भी महागठबंधन की ओर से कहा गया कि चुनाव के समय तय किया जायेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा. वहीं, राजद के डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान कि बीजेपी नीतीश कुमार को फिनिश करना चाहती है, इस पर कहा गया कि ये बीजेपी व जदयू जाने.