पटना : …ये लीजिए प्रधानमंत्री जी ने जन्मदिन पर आपके लिए मिठाई भेजवायी है

पटना : …ये लीजिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने जन्मदिन पर आपके लिए मिठाई भेजी है. वे अपना जन्मदिन तो नहीं मनाते हैं लेकिन जन्मदिन 17 सितंबर को आपलोगों के साथ खुशियां शेयर करते हैं तो यह मिठाई और फल आदि आप ग्रहण करिये. रविवार को केंद्रीय मंत्री सह सांसद रविशंकर प्रसाद ने पीएमसीएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2019 8:48 AM
पटना : …ये लीजिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने जन्मदिन पर आपके लिए मिठाई भेजी है. वे अपना जन्मदिन तो नहीं मनाते हैं लेकिन जन्मदिन 17 सितंबर को आपलोगों के साथ खुशियां शेयर करते हैं तो यह मिठाई और फल आदि आप ग्रहण करिये.
रविवार को केंद्रीय मंत्री सह सांसद रविशंकर प्रसाद ने पीएमसीएच के हथुआ वार्ड से सेवा सप्ताह की शुरुआत कुछ इसी तरह की. अस्पताल पहुंचकर वहां एडमिट कई मरीजों से मिलकर उन्हें मिठाई और फल का पैकेट दिया. इस क्रम में उन्होंने मरीजों की समस्याओं को जाना और तुरंत समस्या के समाधान के लिए पीएमसीएच अधीक्षक को निर्देश दिया कि सारे मरीजों की सही से उपचार हो. इस दौरान एक महिला मरीज भी सांसद के समक्ष आकर बेहोश हो गयी जिसे उन्होंने उचित इलाज कराने का निर्देश दिया.
ट्रॉमा सेंटर बनाने का प्रस्ताव भेजे राज्य सरकार : जब सांसद पीएमसीएच में शाम के साढ़े चार बजे पहुंचे तो उनका स्वागत अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने किया. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि एक ट्राॅमा सेंटर की सख्त आवश्यकता है. इसके बाद सांसद ने उनसे राज्य सरकार के जरिये केंद्र को प्रस्ताव भिजवाने के लिए कहा. सांसद ने कहा कि प्रस्ताव मिलते ही केंद्र सरकार इस विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार करेगी. मौके पर सभी नर्सों ने उनसे मिलकर कहा कि उनके रिटायरमेंट की उम्र पांच साल बढ़ा दीजिए तो उन्होंने इसे राज्य सरकार का क्षेत्राधिकार बताते हुए कहा कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर काम अवश्य करेगी.
स्टूडेंट्स ने स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग की तो उन्होंने मौके पर मौजूद विधायकों को इस बाबत स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री से बात करने के लिए कहा. इस मौके पर कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा, बांकीपुर विधायक नितिन नवीन, पटना महानगर बीजेपी अध्यक्ष सीताराम पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version