नौबतपुर : कपड़ा कारोबारी को गोली मारने के विरोध में दुकानदारों ने बंद रखीं दुकानें
अपराधियों की गिरफ्तारी की कर रहे थे मांग नौबतपुर : कपड़ा व्यवसायी मुन्ना गुप्ता के पुत्र अमित गुप्ता के ऊपर हुई गोलीबारी के विरोध में रविवार को भी अधिकतम दुकानें बंद रहीं. दुकानदारों का कहना था कि जब तक अपराधी गिरफ्तार नहीं होगा दुकान नहीं खोलेंगे. इस मामले में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि […]
अपराधियों की गिरफ्तारी की कर रहे थे मांग
नौबतपुर : कपड़ा व्यवसायी मुन्ना गुप्ता के पुत्र अमित गुप्ता के ऊपर हुई गोलीबारी के विरोध में रविवार को भी अधिकतम दुकानें बंद रहीं. दुकानदारों का कहना था कि जब तक अपराधी गिरफ्तार नहीं होगा दुकान नहीं खोलेंगे.
इस मामले में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. घायल कारोबारी अमित का इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. इस मामले में संगीता वस्त्रालय के मालिक मुन्ना गुप्ता द्वारा तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई अपराधी गिरफ्तार नहीं हो सका है. बता दें कि नौबतपुर बिजली बाजार के पास कपड़ा कारोबारी अमित गुप्ता पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर तीन गोली मार दी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है.